तैराकी प्रतियोगिता में तैराकों ने दिखाया अपना हुनर
तीन दिनों तक चली प्रतियोगिता में 17 स्कूलों के 150 बच्चों ने लिया भाग
नोएडा। नोएडा के जेनेसिस ग्लोबल स्कूल में 35 वीं अखिल भारतीय तैराकी चैंपियनशिप आयोजित की गई। तीन दिनों तक चली इस चैंपियनशिप में कई स्कूलों के बच्चों ने अपना हुनर दिखाया। चैंपियनशिप के तीसरे दिन समापन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
चैंपियनशिप के आयोजकों ने बताया कि 5,6और 7 जुलाई को आयोजित हुई अखिल भारतीय तैराकी चैंपियनशिप में देशभर के 17 स्कूलों के प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया। अलग-अलग आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं में करीब 150 से भी अधिक तैराक शामिल हुए।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि और जेनेसिस ग्लोबल स्कूल के वाइस प्रेसिडेंट प्रमोद शर्मा ने कहा कि हम हाल के दिनों में अनिश्चितताओं के कारण इस साल होने वाली तैराकी प्रतियोगिता की मेजबानी को लेकर आशंकित थे लेकिन प्रतिभागियों के भारी हिस्सेदारी को लेकर बेहद खुश हैं।
इस प्रतियोगिता में हार-जीत का कोई महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि बच्चों ने बढ़-चढ़कर उत्साह से प्रतियोगिता में भाग लिया। यह उत्साह उनका बरकरार रहना चाहिए।