×
उत्तर प्रदेशखेलगाज़ियाबादगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडादिल्लीनोएडानोएडा वेस्ट

टी-20: स्पोट्स ग्राउंड नोएडा में 26 जून को शुरू होगा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, 4 जुलाई को समापन

' एनसीआर T-20 कूप' के आयोजन का उद्देश्य युवाओं में क्रिकेट और खेल भावना को बढ़ावा देना

नोएडा। एनसीआर स्पोर्ट्स ग्राउंड नोएडा में T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 26 जून से चलेगी। इसका समापन चार जुलाई को होगा। इस आशय की घोषणा आज बृहस्पतिवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान टी-20 टूर्नामेंट की आयोजक  के कंपनी 100 स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारियों ने दी।

ये है उद्देश्य

उन्होंने बताया कि ‘NCR T-20 कूप’ के आयोजन का उद्देश्य युवाओं में क्रिकेट और खेल भावना को बढ़ावा देना है। इस टूर्नामेंट की आयोजक कंपनी 100 स्पोट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। इस टूर्नामेंट के आयोजन में कई अन्य प्रायोजक कंपनियां भी शामिल हैं।

कई राष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेंगे

उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के आयोजन में क्रिकेट जगत के राष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। आयोजन समिति के अनुसार ऋषि, एवं आईपीएल के वैभव अरोड़ा, अब्दुल समद युद्धवीर सिंह चाक, अभिषेक शर्मा एवं ललित यादव हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट के तहत 23 मैच होंगे। इस मैच का प्रसारण ओटीटी प्लेटफार्म पर होगा। उन्होंने बताया कि सभी टीम KICR के दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद आदि का प्रतिनिधित्व करेंगी।

आयोजन समिति में ये हैं शामिल

आयोजन समिति में मुख्य रूप से जतिन भारद्वाज, रवींद्र भाटी, विनोद त्यागी, ऋषि कांत शर्मा, दीपक आदि शामिल हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close