×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

वरिष्ठ नागरिकों के लिए गौर सौंदर्यम् में आयोजित हुआ टेबल टेनिस टूर्नामेंट , खेल और सद्भाव का दिखा अनूठा संगम

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की प्रतिष्ठित सोसाइटी गौर सौंदर्यम् में गौर सौंदर्यम् सीनियर सिटीजन्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो दिवसीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

इस आयोजन का उद्देश्य सोसाइटी के वरिष्ठ नागरिकों के बीच परस्पर मेलमिलाप, सौहार्द और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना रहा।

टूर्नामेंट में कुल 14 वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान सिंगल्स और डबल्स दोनों श्रेणियों में मैच खेले गए।

परिणाम इस प्रकार रहे:

डबल्स फाइनल में श्री विजय गुप्ता एवं श्री मनोज अग्रवाल की जोड़ी विजेता बनी, जबकि श्री के बी जोशी एवं श्री आर.पी. कुशवाहा उपविजेता रहे।

सिंगल्स फाइनल में श्री मनोज जायसवाल ने विजेता का खिताब जीता, और श्री विजय गुप्ता उपविजेता रहे।

प्रतियोगिता की निष्पक्ष और सफल आयोजन व्यवस्था श्री मनोज अग्रवाल व श्रीमती टीना की देखरेख में संपन्न हुई। विजेताओं व उपविजेताओं को आगामी वरिष्ठ नागरिकों के मेलमिलाप कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

टूर्नामेंट के समापन अवसर पर सीनियर सिटीजन्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री के एन गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इन आयोजनों से संबंधित समस्त व्यय वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा वहन किया जाएगा।

इस अवसर पर श्री राजीव चौबे, श्री रविन्द्र चौहान, श्री प्रदीप कुमार, श्री सुभाष मोहता, श्री किशोर अग्रवाल और श्री धर्मवीर सिंह सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

एसोसिएशन के महामंत्री श्री अनिल प्रताप सिंह ने दर्शकों की सक्रिय भागीदारी व खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद किया।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close