×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

मौके का फायदाः होली के मद्देनजर जारी है मिलावटी व निम्न गुणवत्ता वाली खाद्य पदार्थों की बिक्री

खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सैकड़ों किलो खाद्य वस्तुएं नष्ट कराई, 14 के लिए नमूने, जांच के लिए भेजा

नोएडा। होली के त्योहार के मौके पर गौतमबुद्ध नगर जिले के विभिन्न बाजारों और दुकानदारों द्वारा मिलावटी और निम्न गुणवत्ता वाली खाद्य पदार्थों की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। उधर, खाद्य एवं औषधि प्रशासन भी सतर्क हो गया है। लोगों को मिलावट रहित, शुद्ध खाद्य व पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने विभिन्न दुकानों पर बिक रही मिलावटी और निम्न गुणवत्ता वाली सैकड़ों किलो खाद्य पदार्थों को नष्ट करा दिया और 14 खाद्य व पेय पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए।

इन प्रतिष्ठानों व दुकानों से लिए गए नमूने

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने बताया कि पिछले दिनों होली के पर्व को ध्यान में रखते हुए जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों से 14 खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि खालिद ट्रेडर्स बिसरख रोड, जलपुरा से खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसके सिंह ने मस्टर्ड ऑयल (सरसों का तेल), एसआर फूड एंड स्वीट्स हल्द्वानी से छेना मिठाई, गौरव ट्रेडर्स कुलेसरा से कलर कचरी, कावा स्वीट्स हबीबपुर ग्रेटर नोएडा से गुझिया मिठाई तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी गुप्ता ने एसआर फूड एंड स्वीट्स हल्द्वानी से गुलाब जामुन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामनरेश ने रामा एग्रोनिक्स तिलपता से मस्टर्ड ऑयल, इकरार कन्फैक्शनरी रेलवे रोड दादरी से सोन पापड़ी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने लक्ष्मी ब्राण्ड की नमकीन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने सिंघल स्वीट्स रेलवे रोड दादरी से गुझिया का नमूने लेकर जांच के लिए भेज हैं।

यहां से भी भरे गए नमूने

उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल न मैक्स रीच रिटेल होशियारपुर से बेसन, बीकानेर स्वीट्स हरौला सेक्टर 4 से गुझिया एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष ने मैक्स रीच रिटेल होशियारपुर सेक्टर 51 नोएडा से हल्दीराम ब्रांड की गुझिया के नमूने जांच के लिए संग्रहीत किए।

लाखों रुपये की मिठाइयां नष्ट कराईं

उन्होंने यह भी बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसके सिंह ने 21 हजार रुपये की 70 किलो छैना मिठाई, 23 हजार 120 रुपये के 68 किलो गुलाब जामुन, 62 किलो  कलर कचरी तथा स्ट्रीट वेण्डर से लगभग 200 किलो कलर कचरी को नष्ट कराया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामनेरश ने इकरार कन्फैक्शनरी रेलवे रोड दादरी की 100 किलो सोन पापड़ी एवं 61 किलो नमकीन को नष्ट करा दिया।

जारी रहेगा विशेष अभियान

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने बताया कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अर्चना धीरान के निर्देशों के क्रम में जिले में आम लोगों को मिलावटरहित एवं शुद्ध खाद्य व पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह विशेष अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close