बरतें सावधानीः हर घर में तिरंगा फहराएं पर ऱाष्ट्रीय ध्वज का अपमान न होने दें
नोएडा विकास प्राधिकरण ने बुलाई विशेष बैठक, आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी हुए शामिल
नोएडा। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस अभियान के तहत इस बार के स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस अभियान के तहत नोएडा विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को यहां विशेष बैठक बुलाई। इस बैठक में विभिन्न सोसायटियों की रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के पदाधिकारी शामिल थे।
इस बैठक में डीडी आरडब्लूए को भी आमंत्रित किया गया था। बैठक में डीडी आरडब्लूए की ओर से एनपी सिंह, संजीव कुमार, अनिल खन्ना, राजीव कुमार और नोएडा प्राधिकरण की ओर से आईपी सिंह (विशेष कार्याधकारी), राजीव त्यागी (प्रिंसिपल जनरल मैनेजर), इंदू प्रकाश (ओएसडी) आदि उपस्थित रहे।
नोएडा विकास प्राधिकरण की अपेक्षा
बैठक में नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के चलते नोएडा विकास प्राधिकरण हर घर तिरंगा मुहिम पर कार्य कर रहा है। इसके तहत नोएडा शहर की सभी फेडरेशनों और आरडब्ल्यूए के जरिए हर घर तिरंगा पहुंचाना चाहती है। परंतु नोएडा विकास प्राधिकरण यह भी चाहता है कि किसी भी कारण और किसी भी दशा में हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान नहीं होना चाहिए। इसके लिए यथासंभव जहां जरूरत हो वहीं राष्ट्रीय ध्वज पहुंचाने का कार्य नोएडा शहर की समाजसेवी संस्थाओं, आरडब्लूए और फेडरेशन के संयुक्त प्रयास से करने का निर्णय लिया गया।
इसी मुहिम के तहत डीडी आरडब्लूए से जुड़े सभी सदस्यों, आरडब्लूए के सदस्य अपनी जरूरत के मुताबिक अपने सेक्टरवासियों के लिए हर घर तिरंगा मुहिम के तहत झंडे की मांग कर सकते हैं।
डीडी आरडब्लूए का अपने सदस्यों से अनुरोध
डीडी आरडब्लूए ने अपने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है जिस भी आरडब्लूए को राष्ट्रीय सम्मान में झंडे की आवश्यकता है वह अपनी जरूरत के मुताबिक हमें अपने लेटर हेड पर लिखकर या व्हाट्सएप पर 2 अगस्त तक मांग दे सकते हैं।
डीडी आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने कहा कि है कि हम आपकी जरूरत के हिसाब से प्राधिकरण से झंडे मंगवाकर आपको मुहैया कराएंगे।