×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

सोच-समझ कर ही अपने घर से गाड़ी लेकर निकलें, त्योहारों पर भीड़भाड़ से मिल सकता है जाम

नोएडा (federal bharat news): त्योहार के मौके पर यदि आपके जाने का प्रोग्राम है तो घर से सोच-समझकर ही बाहर निकलें। रामलीला और दशहरा समारोह के कारण प्रमुख मार्गों पर आपको ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ सकता है। नोएडा पुलिस ने नागरिकों की सहूलियत के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है। त्योहार के कारण कई मार्गों पर भारी भीड़भाड़ होने की संभावना है, ऐसे में ड्राइवरों को कुछ क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है।
दशहरे के मद्देनजर एडवाइजरी जारी
11 और 12 अक्टूबर को दशहरा उत्सव की तैयारी के लिए यातायात को सुचारू रूप से चलाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने यातायात सलाह जारी की है। त्योहारों के कारण कई मार्गों पर भारी भीड़भाड़ होने की संभावना है, और ड्राइवरों को कुछ क्षेत्रों से बचने की सलाह दी जाती है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि ये प्रतिबंध रामलीला प्रदर्शन, रावण दहन और मूर्ति विसर्जन समारोहों के दौरान वाहनों के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करेंगे। पुलिस ने सलाह में कार्यक्रम के दौरान सुचारू यातायात प्रवाह और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न सड़क बंद करने और डायवर्जन की रूपरेखा तैयार की है।
नोएडा में क्या रहेगी यातायात की व्यवस्था
नोएडा ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, प्रतिबंध 11 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे से 12 अक्टूबर को समारोह के समापन तक लागू रहेंगे और सेक्टर-21 स्टेडियम और सेक्टर-62 में रामलीला मैदान सहित प्रमुख आयोजन स्थलों के आसपास की प्रमुख सड़कों पर यातायात प्रतिबंध रहेगा। यातायात प्रबंधन योजना के तहत रामलीला मैदान और विभिन्न आयोजन स्थलों की ओर जाने वाली कारों को डायवर्ट किया जाएगा
दशहरा पर सड़क बंद होने की करें तहकीकात

  • सेक्टर 12-22-56 से स्टेडियम चौक तक: वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध।
  • सेक्टर 10-21 यू-टर्न से सेक्टर 12-2256 ट्राइजंक्शन से स्टेडियम की ओर: वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध।
  • सेक्टर 8-10-11-12 से मंडी मॉल चौक होते हुए स्टेडियम चौक तक: वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध।
  • सेक्टर 31-25 से सेक्टर 21-25 से मंडी मॉल चौक होते हुए स्टेडियम चौक तक: वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध।
  • मेट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर 12-22 चौक और स्टेडियम की ओर: वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध।
  • कोस्ट गार्ड तिराहे से एनएच-24 होते हुए सेक्टर 12-22 चौक तक: वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध।
    सेक्टर-62 रामलीला मैदान पर रूट डायवर्जन :
  • जितेंद्र विहार चौक से सेक्टर 12-22-56 से सेक्टर 10-21 की ओर: ट्रैफिक को सेक्टर 31-25 और एनएच-24 से डायवर्ट किया जाएगा।
  • सेक्टर 12-22-56 तिराहे से स्टेडियम चौक तक: ट्रैफिक को सेक्टर 57 और मंडी चौक से सेक्टर 31-25 की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • सेक्टर 12-22-56 से जितेंद्र विहार चौक से मेट्रो अस्पताल की ओर: वाहनों को अलग-अलग सेक्टरों से डायवर्ट किया जाएगा।
  • डीएम रोड और यमुना विहार रोड से मंडी मॉल चौक और रामलीला मैदान तक: डायवर्जन लागू किया जाएगा।
    मूर्ति विसर्जन के लिए नोएडा में ट्रैफिक
    12 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे से कई प्रमुख मार्ग विशेष जुलूस, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और यमुना नदी तट, हनुमान मंदिर और कई स्थानीय मंदिरों जैसे लोकप्रिय स्थलों पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के तहत प्रभावित रहेंगे। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और दिल्ली की ओर जाने वाली कारों को वैकल्पिक मार्गों पर भेजा जाएगा। सेक्टर 37 से यमुना नदी तट की ओर जाने वाली कारों को महामाया फ्लाईओवर से भेजा जाएगा।लोनी रोड से हनुमान मंदिर की ओर जाने वाली कारों को स्थानीय मार्गों से भेजा जाएगा।

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close