टाटा प्रीमियम टी और टाटा नमक के नाम से बेची जा रही थी चाय और नमक, पुलिस ने व्यापारी को पकड़ा
ग्रेटर नोएडा(फेडरल भारत न्यूज): प्रसिद्ध टाटा ब्रांड के नाम से चाय और नमक बेचे जाने का मामला सामने आया है। दादरी पुलिस ने कंपनी की शिकायत पर एक स्थानीय व्यापारी को गिरफ्तार करके उसके पास से टाटा साल्ड के 39 कट्टे और टाटा टी प्रीमियम के 12 कट्टे बरामद किए हैं।
नाम टाटा का और वस्तु घटिया
दादरी और आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से टाटा के नामी ब्रांड से चाय और नमक बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थीं। जानकार बताते हैं कि किसी ब्रांड के नाम पर नकली सामान बेचने से मुनाफा अधिक मिलता है। लेकिन नुकसान ग्राहक को होता है, वह ब्रांड देकर ऊंची कीमत पर सामान खरीदता है परंतु उसके बदले में उसे घटिया और निम्न स्तर की वस्तुएं मिलती हैं। सामान की वैसी गुणवत्ता नहीं मिलती, जिसके लिए कोई प्रमुख ब्रांड जाना जाता है।
नकली रेपर व चाय के कट्टे बरामद
लगातार टाटा कंपनी के नाम पर नकली सामान बेचे जाने मामले में टाटा कंपनी के सीनियर इंवेस्टीगेटर ने दादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस शिकायत पर कारवाई करते हुए स्थानीय एक व्यापारी हरिओम शर्मा पुत्र सतीशचन्द्र शर्मा निवासी न्यादरंगज को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से
नकली नमक व चाय को टाटा कंपनी के रेपर के अलावा Tata Salt के 39 कट्टे व Tata Tea Premium के 12 कट्टे बरामद किए गए हैं।