×
Uncategorized

टीम पुरस्कृतः व्यापारी से मांगी थी पांच लाख की रंगदारी, पुलिस ने दबोचा, गिरफ्तार करने वाली टीम पुरस्कृत

रणदीप भाटी गिरोह का सक्रिय शातिर सदस्य है पकड़ा गया आरोपी, अवैध पिस्टल व कारतूस भी खोसे हुए था, डीसीपी दस हजार रुपये का पुरस्कार दिया

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्द नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना दादरी की पुलिस ने रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय व शातिर सदस्य को बिजनेसमैन, कंस्ट्रक्शन एवं मेटेरियल सप्लायर से पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। रंगदारी की मांग करने वाले शातिर सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने वाली टीम को ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त साद मियां खान ने दस हजार रुपये का इनाम देकर पुरस्कृत किया है।

कौन है पकड़ा गया आरोपी

पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को थाना दादरी की पुलिस ने रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय व शातिर सदस्य को बिजनेसमैन, कंस्ट्रक्शन एवं मेटेरियल सप्लायर से पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांगने के आरोप में जोगेंद्र उर्फ जुगेंद्र उर्फ जुगला निवासी ग्राम घंघोला, थाना कासना, गौतमबुद्धनगर वर्तमान पता ग्राम रिठोरी, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया है।

कहां से हुआ गिरफ्तार

पुलिस टीम दादरी बाईपास बीसहाड़ा अंडरपास के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान जोगेंद्र आता दिखा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोका तो उसके पास अवैध पिस्टल व दो कारतूस मिले। पुलिस ने उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया।

क्या है मामला

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पकड़ा गया जोगेंद्र शातिर किस्म का अपराधी है। वह अपने साथी देवेंद्र नागर और अन्य के साथ मिलकर जेल मे बन्द अपने गिरोह क सरगना रणदीप भाटी के लिए अवैध हथियारों के बल पर कार पर सवार होकर धनराशि की उगाही करता था। प्रवक्ता ने बताया कि जोगेंद्र और उसके साथियों ने रणदीप भाटी के इशारे पर ही 29 मार्च को साजिश रचकर शिव नाडर यूनिवर्सिटी में सतेन्द्र अधाना के पास उसकी साइट पर काम करने की एवज में पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी। मांग पूरी न करने पर जान से मारने की धमकी देकर सतेन्द्र अधाना से टोकन मनी के रूप में 50 हजार रुपये ले लिए थे। यही नहीं, सतेन्द्र अधाना से फोन कर बाकी 4.50 लाख रुपये मांगे थे परन्तु उसने भिजवाए नहीं थे।

दादरी थाने में दर्ज है रिपोर्ट

रंगदारी उगाही और टोकन मनी लेने के मामले की घटना एफआईआर थाना दादरी थाने में भादवि की धारा 386, 411, 120बी के तहत दर्ज है। पुलिस तभी से आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। जोगेंद्र का एक साथी देवेंद्र नागर को पहली अप्रैल को ही गिरफ्तार हो गया था। पुलिस उसे जेल भेज चुकी है।

तीन दर्जन गंभीर धाराओं में दर्ज हैं मुकदमे

पकड़े गए जोगेंद्र के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़ सहित विभिन्न जिलों में विभिन्न गंभीर आपराधिक धाराओं में 32 मुकदमें दर्ज हैं। उसके पास से पिस्टल व कारतूस के अलावा वह स्कार्पियो कार भी बरामद हुई है जिसके जरिये वह रंगदारी की वसूली करता था। इनके अलावा रंगदारी मे टोकन मनी के  रूप मे उगाहे गए रुपयों में से शेष बचे 10 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं।

पुलिस टीम पुरस्कृत

ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त साद मियां खान ने उत्साहवर्धन के लिए जोगेंद्र को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close