तहसील संपूर्ण समाधान दिवसः 105 में से आठ शिकायतों का हुआ निस्तारण
मेरठ मण्डलायुक्त ने जेवर, व डीएम ने दादरी तहसील में सुनीं लोगों की समस्याएं
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले की तीनों तहसीलों में आज शनिवार को आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 105 शिकायतें आईं। इनमें से आठ शिकायतों का निपटारा विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कर दिया गया।
गौतमबुद्ध नगर जिले की तीनों तहसीलों में शनिवार को आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के तहत मेरठ मंडल की आयुक्त सेल्वा कुमारी जे ने जेवर तहसील में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की। उन्होंने इस मौके पर आम लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनीं। यहां 43 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित आईँ।
अधिकारियों को दिए निर्देश
तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में मेरठ मंडल की आयुक्त सेल्वा कुमारी जे ने अधिकारियों से कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण के प्रति राज्य सरकार और शासन गंभीर है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित शिकायतें दर्ज हो रही हैं। वे अधिकारी गंभीरता के साथ उस पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। वे मौके पर जाएं और संबंधित शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता को भी संबंधित विभागीय अधिकारी शिकायतों के निस्तारण के समय शिकायतकर्ता को साथ रखें ताकि सभी शिकायतों का निराकरण गुणवत्तापरक सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में दर्ज शिकायतों की मानिटरिंग उत्तर प्रदेश शासन स्तर से सुनिश्चित की जा रही है। इसलिए अधिकारी दर्ज शिकायतों का निराकरण पूरी गंभीरता से सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, एडीएम (कानून व्यवस्था) बलराम सिंह, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
दादरी में आठ शिकायतों का निस्तारण
दादरी तहसील में जिलाधिकारी (डीएम) सुहास एलवाई ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की। यहां विभिन्न लोगों ने 59 शिकायतें दर्ज कराईं। इनमें आठ शिकायतों का निपटारा विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर कर दिया गया।
सदर तहसील में तीन शिकायतें आईं
सदर तहसील में आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता उप जिला अधिकारी (एसडीएम) सदर अंकित कुमार ने की। यहां यहां पर जनता के द्वारा तीन शिकायतें दर्ज की गईं।