तनावपूर्ण हालात : मोहियापुर गांव के श्मशान स्थल पर लगी भगवान शंकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त की, पुलिस तैनात
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : सेक्टर 163 के मोहियापुर गांव में स्थित श्मशान स्थल में मूर्ति तोड़े जाने से तनावपूर्ण स्थित पैदा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों में इसे लेकर जबरदस्त आक्रोश है।
जमीनों को लेकर दो गांवों में विवाद
जानकारी के अनुसार, नोएडा विकास प्राधिकरण ने श्मशान घाट के लिए गांव मोहियापुर में जमीन आवंटित की थी। इस जमीन पर गांव याकूतपुर व गुलावली के निवासियों से विवाद भी चल रहा है। इस विवाद को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्द निरोधात्मक कारवाई भी की थी।
बिना अनुमति के रखी थी मूर्ति
पुलिस के अनुसार, गांव मोहियापुर के ग्रामीणों ने आपस में चंदा एकत्रित करके दो दिन पहले प्रस्तावित श्मशान भूमि पर भगवान शंकर की मूर्ति स्थापित कर दी थी। श्मशान के लिए ग्रामीणों ने टीन शेड भी लगवाया है। यहां मूर्ति के लिए किसी भी तरह की अनुमति नहीं ली गई। आरोप है कि शुक्रवार की रात को कुछ व्यक्तियों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया।
मौके पर पुलिस तैनात
सुबह मूर्ति तोड़े जाने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। इस संबंध में गुलावली के जितेंद्र सिंह व अन्य पर मूर्ति को तोड़े जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में लिखित शिकायत की है। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। ग्रामीणों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।