बाउंसरों का आतंक : जमीन पर कब्जे के लिए ग्रेटर नोएडा में मंदिर पर हमला, साधू-संतों को पीटा
ग्रेटर नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : ग्रेटर नोएडा के डेल्टा गोलचक्कर पर नवादा गाँव के समीप थाना सूरजपुर के अंतर्गत शीतला देवी शनि मंदिर में दबंग पहलवानों ने मंगलवार को सुबह बड़ी संख्या में पहुंचकर मंदिर पर हमला बोल दिया। मंदिर के महंत व अन्य पुजारियों व सेवादारों को लोहे के एंगलों से पीटा और वहाँ से फ़रार हो गए।
क्लबों में बाउंसर हैं पहलवान
मंदिर के महंत ने बताया कि यह तमाम लोग मंदिर के आस पास के क्षेत्रों के रहने वाले हैं और सभी पहलवान है। यह सभी लोग अलग-अलग क्लबों में बाउंसरों का कार्य करते हैं। आरोप है कि इन दबंगों की अगुवाई रंजीत पहलवान, कालू भाटी, अजय भाटी आदि कर रहे थे, जो आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
जमीनों पर कब्जा करना है उद्देश्य
आरोप है कि इन सभी का मुख्य उद्देश्य पहलवानों को एकजुट कर के आसपास की ज़मीनों पर क़ब्ज़ा करना है। इसी मंशा से मंदिर में आए दिन अराजकता और हंगामा करते रहते हैं। महंत ने बताया कि जब इनको इस कार्य से रोका गया तो इन सभी लोगों ने योजना बनाकर भारी संख्या में इकट्ठा होकर मंदिर पर हमला बोल दिया। इस पूरे मामले की शिकायत ग्रेटर नोएडा के उच्च पुलिस अधिकारियों को दी गई है साथ ही पुलिस को पूरे मामले का CCTV फ़ुटेज भी उपलब्ध कराया गया है। संतों ने अपनी सुरक्षा के लिए कमिश्नर नोएडा से गुहार भी लगाई है। मंदिर के महंत किसी भी अप्रिय घटना के दोबारा होने का अंदेशा भी जता रहे है।