सुपरटेक इकोविलेज में नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक, बच्चे को काटने पर लोगों में आक्रोश, मैनेजमेंट ने साधी चुप्पी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : नोएडा एक्सटेंशन की सबसे बड़ी सोसाएटी सुपरटेक इको विलेज एक में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर एक कुत्ते ने एक बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे को कुत्ते ने कई जगह से काट लिया है। घटना के बाद लोगों में सुपरटेक मैनेजमेंट के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।
कुत्ते के लोगों पर हमले नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार बढ़ते जा रहे है। सुपरटेक इकोविलेज में कुत्ते के हमले का मुद्दा कई वर्ष पुराना है। सुपरटेक प्रबंधन कुत्ते सोसाइटी से हटाने में नाकाम रहा है। कई बार आवारा कुत्ते लोगों पर हमले कर चुके है।
मदर डेरी के निकट बच्चे को काटा
शनिवार को मदर डेरी के पास के बच्चे को कुत्ते ने काट लिया। घायल बच्चे को रैबीज का इंजेक्शन लगवाने के बच्चे के परिजन बिसरख पहुंचे लेकिन सरकारी अस्पताल में इंजेक्शन नहीं होने की वजह से परिजनों ने प्राइवेट अस्पताल में इंजेक्शन लगवाया है। घटना के बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया है। सोसाइटी के लोग सुपरटेक प्रबंधन से सवाल पूछ रहे है कि कुत्ते सोसाइटी से कब हटेंगे।