Stray Bull Terror in Noida : प्राधिकरण की लापरवाही से खुले में घूम रहे आवारा सांड का आतंक, युवक को पटक पटक कर मार डाला, समाजसेवी बोले जिम्मेदार अधिकारियों पर हो कार्रवाई
नोएडा : नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही से खुले में घूम रहे एक सांड ने बुधवार सुबह एक युवक को पटक पटक कर मार डाला। मृतक युवक चोटपुर कॉलोनी में रहता था। घटना थाना सेक्टर-63 इलाके की है। युवक बच्चे को स्कूल छोड़कर वापस लौट रहा था, रास्ते में आवारा सांड ने युवक को टक्कर मार दी। घटना के बाद शहर के समाजसेवियों ने प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
मनवीर (28 ) बुधवार सुबह अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर घर जा रहा था। रास्ते में थाना सेक्टर 63 इलाके में सांड ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे में वह घायल हो गए। घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर हादसे के बाद समाजसेवियों ने प्राधिकरण के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। सेक्टर 18 मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने कहा कि आवारा सांड खुले में न घूमें, इसकी जिम्मेदारी प्राधिकरण की है, ऐसे में प्राधिकरण के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, कोनरवा के अध्यक्ष पी एस जैन ने कहा कि सरकार के आदेश के बाद भी नोएडा में खुलेआम पशु घूम रहे है, जिन प्राधिकरण के अधिकारियों ने आवारा पशुओं को खुले में छोड़ रखा है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।