×
ग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ग्रेटर नोएडा में चोरों का आतंक : पैरामाउंट फोरवील विला में एनआरआइ के घर में नकाबपोशों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को दिया अंजाम, सिक्योरिटी सिस्टम फेल

ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : सूरजपुर थाना क्षेत्र के पैरामाउंट फोरवील के विला में चोरों ने दिनदहाड़े एनआरआइ के घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना से एक बार फिर सोसाइटी के सुरक्षा सिस्टम पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

अमेरिका छुट्टी मनाने गया हुआ है परिवार
सूरजपुर थाना क्षेत्र के पैरामाउंट फोरवील के विला में एनआरआइ का परिवार रहता है। परिवार इनदिनों अमेरिकी में छुट्टी मनाने गया हुआ है। विगत दिवस नकाबपोश बदमाश ताला तोड़कर घर में घुसे और बार्डरोब के ताले तोड़कर लाखों रुपये की नकदी, जेवरात और अन्य कीमती सामान लेकर चलते बने।

सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद
दिनदहाड़े चोरी की यह सनसनीखेज घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें ब्लू जींस और ब्लूटीशर्ट पहने और ब्लैक कैप लगाए एक चोर बार्डरोब और अलमारियों को खंगाल रहा है। उसका एक अन्य साथी भी ब्लू जींस और चेक की ब्लू-व्हाइट शर्ट में उसकी मदद कर रहा है। दोनों अलग-अलग कमरों में कीमती सामान तलाश रहे हैं। दोनों ने चेहरा छुपाने के लिए मेडिकल मास्क लगा रखे हैं।

सिक्योरिटी सिस्टम फेल
चोरी की इस सनसनीखेज घटना से फिर एक बार सोसाइटी का सिक्यूरिटी सिस्टम फेल हो गया है। सवाल उठ रहे हैं कि टाइट सिक्योरिटी के बाद भी आखिर कैसे चोर अंदर घुसने में कामयाब हो गया। जबकि इस तरह की हाईफाई सोसाइटीज को सुरक्षा की दृष्टि से काफी सुरक्षित माना जाता है। चोरों ने लोहे के एक औजार से पहले मेनगेट का लाक तोड़ा और फिर अंदर घुसे। सूरजपुर थाने की पुलिस चोरी की इस घटना की तहकीकात कर रही है। जानकारी के लिए एसएचओ का फोन मिलाया गया, लेकिन फोन नहीं उठा।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close