×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

आतंकः चोर ने स्कूटी पर किया हाथ साफ, महिला से फोन छीनकर भागे लुटेरे सीसीटीवी में कैद

सीसीटीवी के आधार पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी, पुलिस अधिकारियों ने कहा, घटना का जल्दी पर्दाफाश कर देंगे

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन महिलाओं व अन्य लोगों से चेन स्नेचिंग, लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। एक वाहन चोर स्कूटी पर हाथ साफ कर दिया। दूसरे मामले में लुटेरे ने महिला का फोन छीन ले गया। दोनों ही घटनाएं सीसीटीवी में कैद हो गईं। हर रोज नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चोरों को पकड़कर नए नए खुलासे करने के बाद भी जिले में चोरी और चैन स्नैचिंग की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है।

कहां हुई घटना

ग्रेटर नोएडा के थाना सुरजपुर क्षेत्र के औद्योगिकक्षेत्र में एक चोर ने कंपनी के बाहर खड़ी स्कूटी पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना वहां लगी सीसीटीवी में कैद हो गई। दूसरी ओर नोएडा के थाना फेज-2 क्षेत्र के सेक्टर 110 में लोटस पनास सोसायटी के बाहर मोटर साइकिल पर सवार होकर आए पैदल जा रही महिला से मोबाइल छीनकर भाग गए। यह घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

महिला जब अपने काम पर जा रही थी तभी अचानक से मोटर साइकिल पर सवार होकर घूम रहे दो स्नैचर पीछे से आए और फोन पर बात कर रही महिला से मोबाइल छीनकर तेज रफ़्तार कर भाग गए। महिला ने अज्ञात के खिलाफ थाने पर शिकायत दी है।

दूसरी सीसीटीवी में कैद चोरी की घटना बीते 18 जून की है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के थाना सुरजपुर के इंडस्ट्री एरिया में एक कंपनी के बाहर खड़ी स्कूटी पर एक चोर आया और काफी देर तक उसका लॉक तोड़ता रहा और जब उसका लॉक टूट गया तो आस पास देखा कि उसे कोई नही देख रहा तो स्कूटी लेकर फरार हो गया।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इन दोनों मामले में पुलिस के आलाधिकरियो का कहना है कि दोनों घटनाओं में शिकायत मिली है सीसीटीवी के आधार पर इन लूटेरों और चोर की तलाश पुलिस कर रही है। जल्द ही दोनों घटनाओं के आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close