×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

थार का वार पड़ा महंगा, ग्रेटर नोएडा में टोल बैरियर तोड़ने और मारपीट के आरोप में दबंगई करने वाला गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा (federal bharat news) : थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के 11 किमी माइलस्टोन के पास बने रैंप टोल प्लाजा पर थार सवार दबंगों द्वारा मारपीट और बेरियर तोड़ने के आरोप में पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
जुनेदपुर गांव का रहने वाला है आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस संबंध में अभियुक्त अनुज पुत्र मुकेश निवासी ग्राम जुनेदपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध में कन्ट्रोल रूम ऑफिसर जेवर टोल प्लाजा की तहरीर के आधार पर थाना दनकौर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
जनिए क्या था मामला
उल्लेखनीय है कि एग्जिट करते समय सफेद रंग की थार कार यूपी 16 डीयू 8194 ने तेज गति से आकर टोल बूम बैरियर तोड़ दिया था। विरोध करने पर टोल कर्मचारियो के साथ मारपीट की गयी थी जिससे टोलकर्मियो को चोटें आई थी। रैंप टोल प्लाजा पर बैरियर तोड़े जाने और टोल कर्मियों से मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है। दरअसल टोल मांगे जाने पर थार में सवार युवक भड़क गए थे। महिंद्रा थार गाड़ी संख्या यूपी16डीयू 8194 अभिषेक नागर पुत्र खचेरू निवासी जुनेदपुर, थाना दनकौर के नाम से रजिस्टर्ड है। घटना के समय अभिषेक गाड़ी चला रहा था। उसमें उसके साथ कुछ यार-दोस्त भी सवार थे। थार की विंड स्क्रीन पर गुर्जर शब्द भी लिखा था।

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close