थार का वार पड़ा महंगा, ग्रेटर नोएडा में टोल बैरियर तोड़ने और मारपीट के आरोप में दबंगई करने वाला गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा (federal bharat news) : थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के 11 किमी माइलस्टोन के पास बने रैंप टोल प्लाजा पर थार सवार दबंगों द्वारा मारपीट और बेरियर तोड़ने के आरोप में पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
जुनेदपुर गांव का रहने वाला है आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस संबंध में अभियुक्त अनुज पुत्र मुकेश निवासी ग्राम जुनेदपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध में कन्ट्रोल रूम ऑफिसर जेवर टोल प्लाजा की तहरीर के आधार पर थाना दनकौर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
जनिए क्या था मामला
उल्लेखनीय है कि एग्जिट करते समय सफेद रंग की थार कार यूपी 16 डीयू 8194 ने तेज गति से आकर टोल बूम बैरियर तोड़ दिया था। विरोध करने पर टोल कर्मचारियो के साथ मारपीट की गयी थी जिससे टोलकर्मियो को चोटें आई थी। रैंप टोल प्लाजा पर बैरियर तोड़े जाने और टोल कर्मियों से मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है। दरअसल टोल मांगे जाने पर थार में सवार युवक भड़क गए थे। महिंद्रा थार गाड़ी संख्या यूपी16डीयू 8194 अभिषेक नागर पुत्र खचेरू निवासी जुनेदपुर, थाना दनकौर के नाम से रजिस्टर्ड है। घटना के समय अभिषेक गाड़ी चला रहा था। उसमें उसके साथ कुछ यार-दोस्त भी सवार थे। थार की विंड स्क्रीन पर गुर्जर शब्द भी लिखा था।