गौतमबुद्धनगर पुलिस का वह रूप, जिसे देखकर आप भी करेंगे सलाम, गर्भवती महिला के लिए देवदूत बनी हमारे जिले की पुलिस
ग्रेटर नोएडा : खाकी का वह रूप जिसे कम लोगों ने ही देखा होगा, लेकिन गौतमबुद्धनगर पुलिस ने वो कर दिखाया, जो हर पुलिसकर्मी के लिए एक मिसाल बन गया है। डिलीवरी के लिए तड़प रही एक महिला को मौत के मुँह से बचाकर पुलिसकर्मियों ने अस्पताल में भर्ती कराया, महिला ने बच्ची को जन्म दिया है। पुलिस के इस काम की जिले में खूब तारीफ़ हो रही है।
गर्भवती महिला को रोडवेज बस किनारे छोड़कर सड़क पर चलते बने ड्राइवर और कंडक्टर
कनौज निवासी एक दम्पति आनंद विहार से बस में सवार हुए । रास्ते में महिला को दर्द हुआ। महिला गर्भवती थी और डिलीवरी होनी थी। तेज दर्द के कारण महिला के पति ने सहायता के लिए कॉल लगाया, लेकिन कोई एम्बुलेंस नहीं पहुंची। सूचना मिलते ही बादलपुर पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची और अपनी सरकारी गाड़ी में महिला को ले जाकर खुद ही गाड़ी से स्ट्रक्चर पर लिटा कर अस्पताल में भर्ती कराया।
महिला ने बेटी को दिया जन्म
ग्रेटर नोएडा रोडवेज बस ने गर्भवती महिला को रोडवेज बस से सड़क पर उतारा। पत्नी रोड के किनारे तड़पती रही। बादलपुर पुलिस गस्त के दौरान मौके पर पहुंची। महिला ने बेटी को जन्म दिया है। अब पुलिस के इस
व्यवहार की प्रशंशा कर रहे है।