करिश्मे से कम नहीं हादसा : युवती एलिवेटेड रोड से उछलकर गिरी, पिलर पर अटकी और मौत को दे दी मात
नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा के सेक्टर 25 के समीप एलिवेटेड रोड पर निठारी के पास शनिवार को हुआ हादसा किसी करिश्मे से कम नहीं है। एलिवेटेड रोड पर कार की टक्कर से स्कूटी सवार युवती उछलकर स्पोर्टिंग पिलर (पीयर कैप) पर गिरी। युवती को बचाने के लिए दो बाइक सवार दो युवक भी जान की परवाह न करते हुए पिलर पर कूद गए और तीनों करीब 35 फीट ऊंचे पिलर पर फंसे गए। बाद में तीनों को क्रेन की मदद से उतारा गया।
नोएडा से गाजियाबाद जा रही थी युवती
युवती की पहचान किरण के रूप में हुई है और वह स्कूटी पर सवार होकर नोएडा से गाजियाबाद की तरफ जा रही थी। दरअसल, सेक्टर 25 में एलिवेटेड रोड पर कार ने युवती की स्कूटी पीछे से टक्कर मार दी। इससे युवती एलिवेटेड रोड के बीच में बने गैप में गिर गई। हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस दौरान भी युवती नीचे नहीं गिरी और पिलर पर ही अटक गई। उसे बचाने के लिए दो युवक भी पिलर पर कूद पड़े।
और मौत को दी मात
इस आश्चर्यजनक हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों का कहना है कि पहले एक्सीडेंट में युवती ने मौत को मात दी, जिसके बाद नीचे गिरने से भी उसकी मौत हो सकती थी, लेकिन यहां भी उसकी जान गई।
हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से उतारा
इस बीच घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से तीनों को सकुशल नीचे उतार गया। हादसे में युवती के पैर में चोट लगी है और वह काफी सहमी डरी हुई नजर आ रही थी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।