सोसाइटी की फ्लैट में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
दिन में करता था फ्लैटों की रेकी, अपने मनमाफिक फ्लैट में करता था चोरी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 पुलिस ने यहां की विभिन्न सोसाइटियों में बने फ्लैटों में चोरी करने वाले एक अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पर्स और पीली धातु के आभूषण (आर्टीफिशियल) बरामद किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को थाना बीटा-2 पुलिस ने सोसाइटी में फ्लैटों में चोरी करने के आरोपी दीपक निवासी जी-14/3, सेक्टर-49, नोएडा वर्तमान निवासी ए-904, निंबस-1, थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर को निंबस-1 सोसाइटी के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी का मोबाइल फोन एमआई रेड वाई-1, एक आधार कार्ड, एक पर्स और पीली धातु के कुछ आभूषण (आर्टीफिशियल) बरामद हुए हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर किस्म का चोर है जो कि रात में रेकी कर सोसाइटी में स्थित फ्लैटों से मोबाइल एवं अन्य घरेलू सामानों की चोरी करता है। उसने 8 जून की रात/दिन में निंबस-1 सोसाइटी स्थित दो फ्लैटों ए-402 व ए-703 में चोरी की थी।