कंपनी में दो साथियों के साथ मिलकर किया चोरी के आरोपी गिरफ्तार
कंपनी के ही अन्य कर्मचारियों की मदद से पुलिस ने गिरफ्त में लिया
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट थाना इकोटेक-3 पुलिस ने कंपनी में चोरी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके कब्जे से चोरी किया हुआ सामान और वाहन बरामद हुआ है।
थाना इकोटेक-3 पुलिस ने कनिष्का मोल्डर्स प्रा0 लि0 कंपनी के कर्मचारियों की मदद से कंपनी में चोरी करने वाले तीन आरोपियों उमेश कुमार निवासी माजरा खानपुर, थाना खानपुर, जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता ग्राम हबीबपुर, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर, रिषभ निवासी करणपुर, थाना हसनपुर, जिला अमरोहा वर्तमान पता ग्राम डेरीन, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर और गुड्डू निवासी कल्याणपुर, थाना शहजादनगर, जिला रामपुर वर्तमान पता ग्राम डेरीन, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर को कंपनी कनिष्का मोल्डर्स प्रा0 लि0 प्लाट नं0-30 उद्योग केन्द्र-1 से गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 10 प्लास्टिक बोरा (प्लास्टिक दाना भरा हुआ) और इन्हें ले जाने के लिए महिन्द्रा पिकअप बरामद हुए हैं।
चोरी का आरोपी उमेश कनिष्का मोल्डर्स प्रा0 लि0 कम्पनी में कर्मचारी हैं। वह अपने दो अन्य साथियों की मदद से कंपनी से माल को चोरी कर रहा था। कंपनी के अन्य कर्मचारियों की मदद से इकोटेक-3 पुलिस ने इन्हें चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।