×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अपराध के पहले हीः हत्या करने जा रहे पांच लोगों को पुलिस ने दबोचा

कौन हैं आरोपी, क्यों और किसकी हत्या करने जा रहे थे, पुलिस ने इनके पास से क्या बरामद किया

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना जेवर की पुलिस ने पांच ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो हत्या का बदला लेने के लिए एक व्यक्ति की हत्या करने जा रहे थे। पुलिस ने इनके पास अवैध तमंचे, कई कारतूस बरामद किए हैं। चुनावी रंंजिश में हुई हत्या का बदला लेने वे जा रहे थे।

कौन हैं पकड़े गए आरोपी

पुलिस प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को थाना जेवर की पुलिस ने दो मोटर साइकिलों पर सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान करन निवासी ग्राम भवोकरा थाना जेवर गौतमबुद्ध नगर, दीपक निवासी ग्राम भवोकरा थाना जेवर, आसीन निवासी वल्तीगढी थाना सादाबाद जिला हाथरस, जॉनी शर्मा निवासी गोला मेडिकल के पास 25 फुटा रोड थाना लोनी बार्डर जिला गाजियाबाद और गौरव निवासी ग्राम भवोकरा थाना जेवर को अवैध शस्त्रों के साथ खुर्जा जेवर रोड पर थौरा चौराहे से गिरफ्तार किया।

क्या है मामला

पकड़े लोगों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि करन और दीपक (दोनों इन्द्रपाल सिंह के बेटे की) को 14 मई 2021 की शाम को 2021 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दीपक पुत्र इन्द्रपाल और पूजा पुत्री सतीश एक-दूसरे के विरुद्ध क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़े थे जिसमे दीपक चुनाव जीत गया था। इसी बात की रंजिश में पूजा और उसके भाई आकाश और अनुज ने दीपक के पिता इन्द्रपाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में दीपक ने थाना जेवर पर पूजा और आकाश (बहन-भाई) और अनुज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। उनके खिलाफ गैगस्टर एक्ट की कार्यवाही भी की गई थी। वे वर्तमान में जमानत पर थे। उनके जमानत पर होने और करन तथा दीपक द्वारा अपने पिता इन्द्रपाल की हत्या करने के उद्देश्य से अपने साथी आसीन, गौरव और जॉनी शर्मा को साथ लेकर दो मोटर साइकिलों पर सवार होकर पूजा औ उसके मित्र अनुज की हत्या करने जा रहे थे। इसी बीच पुलिस ने चेकिंग के दौरान उन्हें पकड़ लिया।

इनके पास से पांच अवैध तमंचे, 7 कारतूस और बिना नंबर प्लेट की दो मोटर साइकिलें बरामद हुए हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close