×
उत्तर प्रदेशनोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

छेड़छाड़ का आरोप निकला झूठा, महिला पर कार्रवाई की मांग को इको विलेज दो के लोग लामबंद

नोएडा वेस्ट : आवारा कुत्तो को हटाने के विवाद के बाद अब सुपरटेक इको विलेज दो के रेजिडेंट्स अब उस महिला के खिलाफ लामबंद हो गए हैं, जिसने रेजिडेंट्स पर छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाया था। रविवार को रेजिडेंट्स बिसरख कोतवाली पहुंचे और महिला के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।

सुपरटेक इको विलेज दो में आवारा कुत्तों का आतंक है। लगातार आवारा कुत्ते बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं। इससे पूरी सोसायटी में डर का माहौल है। सोसायटी के बाहर आवारा कुत्तों के लिए फीडिंग प्वाउंट बनाने की मांग लेकर मंगलवार को सोसायटी में बैठक हुई थी, जिसमें पहले तथाकथित कुत्ता प्रेमियों ने बाहर से लोगों को बुलाकर रेज़ीडेंट्स को डराने और मारपीट की कोशिश की, लेकिन जब रेज़ीडेंट्स एकजुट रहे तो उनके ख़िलाफ़ छेड़छाड़ की झूठी शिकायत थाने में दे दी।

पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि शिकायत झूठी है। इसके बावजूद तथाकथित कुछ कुत्ता प्रेमी सोसायटी के लोगों के ख़िलाफ़, पुलिस के आला अधिकारियों के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर अपशब्द लिख रहे हैं और बोल रहे हैं। वीडियो को एडिट कर यूट्यूब पर डालकर झूठे आरोप लगा रहे हैं।

इन तमाम झूठे आरोपों से नाराज़ इको विलेज दो सोसायटी के निवासियों ने बिसरख थाने में जाकर पुलिस से झूठे आरोप लगाने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही आवारा कुत्तों के लिए सोसायटी के बाहर फीडिंग प्वाइंट बनाने के लिए फैसिलिटी को निर्देश देने की अपील की। नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि हम अपने बच्चों की ज़िंदगी से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। आज शिकायत करने वालों में रेज़ीडेंट्स के हितों को प्रमुखता से उठाने वाले जोगिंदर सिंह, राजकुमार, विशाल कुमार, पंकज सिंह, ज्योति जैसवाल, सोनू राणा, अमित सिंह, परमेश्वर डूबे, देवराज बिष्ट, विनीत गुप्ता, श्वेता, कृष्णा सिंह, रणविजय सिंह, पुनीत चौहान, प्रतिश राय, बाला दत जोशी, दिगपाल जीना,अल्का त्रिपाठी, सौम्या, प्रज्ञा सिंह, आशीष त्यागी, अजय साहू, सुशील कटियार, हरिबंस राय, शैलेश पोद्दार, दीपक पारीक, निशांत डब्बाश, धनंजय यादव, दीपक माथुर, दुष्यंत कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close