उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला : कई जगहों के नाम बदले, औरंगजेबपुर बना शिवाजी नगर !

Noida: उत्तराखंड सरकार ने राज्य में कई स्थानों के नाम बदलने का अहम फैसला लिया है। हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में कुछ जगहों के नाम बदले गए हैं। सरकार का कहना है कि यह फैसला जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
हरिद्वार जिले में स्थित औरंगजेबपुर अब शिवाजी नगर के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद इस बदलाव की घोषणा की।
उत्तराखंड में बदले गए कई स्थानों के नाम, हरिद्वार में सबसे ज्यादा बदलाव
उत्तराखंड सरकार ने कई स्थानों के नाम बदलने का बड़ा फैसला लिया है। सबसे अधिक बदलाव हरिद्वार जिले में हुए हैं, जहां 10 जगहों के नाम बदले गए हैं। इसके अलावा, देहरादून में 4, नैनीताल में 2, और उधम सिंह नगर में 1 स्थान का नाम बदला गया है।
हरिद्वार जिले में बदले गए नाम:
औरंगजेबपुर → शिवाजी नगर
गाजीवाली → आर्य नगर
चांदपुर → ज्योतिबा फुले नगर
मोहम्मदपुर जट → मोहनपुर जट
खानपुर कुर्सली → अंबेडकर नगर
इदरीशपुर → नंदपुर
खानपुर → श्रीकृष्णपुर
अकबरपुर फाजलपुर → विजय नगर
आसफनगर → देवनारायण नगर
सलेमपुर राजपूताना → शूरसेन नगर