×
नोएडाब्रेकिंग न्यूज़

अपराधी प्रवृत्ति के भिखारियों से निजात दिलाने को व्यापारी नेता ने पुलिस कमिश्नर से लगाईं गुहार

नोएडा : व्यापारी नेता और सेक्टर -18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने अपराधी प्रवृत्ति के भिखारियों से निजात दिलाने को पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाईं है।पुलिस कमिश्नर को भेजे पत्र में एक घटना का हवाला भी व्यापारी नेता ने दिया है।

सुशील जैन ने बताया कि नोएडा के बाजारों में कुछ अपराधी प्रवृत्ति के भिखारी अथवा  सड़कों पर घूम कर छोटा-मोटा सामान बेचने वाले कुछ लोग सामान आदि बेचने के बहाने अथवा भीख मांगने के बहाने बाजार में आने वाले ग्राहकों से छीना झपटी आदि करने लगे हैं। इस तरह भीख मांगने के साथ-साथ ऐसे अपराधों में संलिप्त होने के कारण बाजार में आने वाले ग्राहक इनका शिकार बन रहे हैं। इन पर कड़ी निगरानी रखकर कार्रवाई करके ग्राहकों को बाजारों में सुरक्षा महसूस हो,ऐसे उपाय किए जाएं।

व्यापारी नेता ने अपने पत्र में बुधवार को हुई एक घटना का जिक्र भी किया है। सेक्टर-18 मार्केट में तिकोना पार्क के पास एक महिला भिखारी किसी महिला से पैसे मांगती है, महिला के पर्स खोलने पर महिला भिखारी 500 रू का नोट लेकर भागने लगी।महिला ने बड़ी मुश्किल से पीछा करके उस महिला भिखारी से अपना 500 का नोट वापस छीना।

व्यापारी नेता ने पुलिस कमिश्नर से आग्रह करते हुए कहा है कि बाजार, मेट्रो स्टेशन पर इस तरह के अपराधियों पर गहन जांच अभियान शुरू करने की ज़रूरत है। गश्त करने वाली पुलिस टीम को भी इन पर लगातार निगरानी रखने की आवश्यकता है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close