नेफोवा ने लिया बच्चों को साक्षर बनाने का निर्णय
गरीब व जरूरतमंद बच्चों को साक्षर व भविष्य सुधारने का अभियान
नोएडा। नेफोवा ने गरीब जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने के उद्देश्य से सर्वशिक्षा अभियान की फिर से शुरुआत की। सर्व शिक्षा अभियान के तहत पाठशाला की शुरुआत ऐस एस्पायर सोसाइटी के पास झुग्गियों में किया गया।
नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि नेफोवा ने कोई भी बच्चा निरक्षर नहीं रहे की सोच के तहत सर्व शिक्षा अभियान फिर से चलाने की शुरुआत की है। इसकी जिम्मेदारी शशि बाला और पल्लवी गुप्ता को दिया गया है।
नेफोवा की सदस्य शशि बाला ने रविवार को अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिना पढ़ाई के आजकल जीवन बिताना बहुत ही मुश्किल है। प्रायः बिल्डर साइट पर काम करने वाले मजदूर अपना घर चलाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन उनके पास अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए कोई संसाधन नहीं है। न ही बच्चों को स्कूलों में पढ़ाने के लिए आवश्यक पैसे ही हैं। झुग्गियों में रहने वाले कई ऐसे बच्चे हैं जो पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन अपने माता पिता की मजबूरियों की वजह से पढ़ नहीं पाते।
नेफोवा की सदस्य पल्लवी गुप्ता ने बताया कि रविवार को पाठशाला शुरू करने के दो दिन पहले झुग्गियों में जाकर बच्चों और उनके माता-पिता से बातचीत कर जानकारी इकट्ठा की गई कि कितने बच्चे हैं। कितने बच्चे पढ़ना चाहते हैं और कितने बच्चे पहले पढ़ाई करते थे लेकिन अब छोड़ दिया है। जो बच्चे पढ़ना चाहते हैं उन को नेफोवा की ओर से पढ़ाने का निर्णय लिया गया। ऐसे पढ़ाई के लिए उत्सुक बच्चों के लिए किताब, कॉपी, पेंसिल, रबर, शार्पनर आदि दिया गया।
रविवार को शुरू हुई पाठशाला में 25 बच्चों ने हिस्सा लिया। पाठशाला की शुरुआत गायत्री मंत्र और राष्ट्रगान से हुई। शिक्षकों के रूप में शशि बाला, पल्लवी गुप्ता, शीला खरे और अनुपम सिंह ने बच्चों को पढ़ाते हुए उन्हें अच्छी आदतों के बारे में बताया और अच्छी आदतों के फायदे भी बताए। पढ़ाई के प्रारंभिक अक्षर ज्ञान और गिनती सिखाई गई। पढ़ाई के साथ ही डांस मस्ती भी बच्चों ने किया। अंत मे बच्चों को टॉफी बिस्कुट बांटे गए। सर्व शिक्षा अभियान के शुरुआत के दौरान अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, विकास कटियार, रोहन भगत, सागर गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, सुहैल अकबर, समीर भारद्वाज, रंजना भारद्वाज, भावना गौर, ज्योति जैसवाल, बरणाली महेला, तनु भार्गव आदि ने हिस्सा लिया।