गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

छोलस गांव में मूर्ति खंडित का मामला : जारचा थाना प्रभारी समेत चार पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज, सीपी, नोएडा का सख्त कदम

ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत न्यूज):  ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के गांव छोलस में मूर्ति खंडित होने की घटना में लापरवाही पाए जाने पर गौतमबुद्धनगर कमिशनरेट की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने सख्त एक्शन लिया है। सीपी ने जारचा थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
जांच रिपोर्ट के बाद की गई कारवाई
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व जारचा क्षेत्र छोलस गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति खंडित कर दी गई थी। इससे क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस कमिशनर ने घटना की जांच का आदेश दिया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद जारचा थाना प्रभारी अमित खारी, चौकी इंचार्ज अमित यादव और दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया।
पुलिस ने संभाल ली थी स्थित
उल्लेखनीय है कि छोलस गांव के मंदिर में मूर्ति खंडित होने की सूचना मंदिर के पुजारी ने पुलिस को दी थी। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने नई मूर्ति भी स्थापित कराकर स्थिति को बिगड़ने से काफी हद तक बचा लिया था। इस मामले की सीपी ने विभागीय जांच करी थी। जिसमें थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी समेत बीट कांस्टेबलों की लापरवाही पाई गई।

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close