भाजपा प्रवक्ता के साथ अभद्र व्यावहार का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, गौतमबुद्ध नगर के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव किए तलब
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और वकील गौरव भाटिया से सूरजपुर में स्थित डिस्ट्रिकट कोर्ट में हुए अभद्र व्यवहार का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव को तलब करते हुए पेश होने का नोटिस जारी किया है। इसके अलावा सूरजपुर कोतवाली के एसएचओ और जिला जज से भी रिपोर्ट मांगी गई है। एक अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट अब गौरव भाटिया के साथ हुए अभद्र व्यवहार मामले की सुनवाई करेगा।
बता दें कि, गौरव भाटिया के साथ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट गौतमबुद्ध नगर में वकीलों ने अभद्र व्यवहार किया था। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने संज्ञान लेते हुए घटना की निंदा की है और गौरव भाटी के साथ दुर्व्यवहार करने वाले वकीलों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पत्र के बाद गौतम बुद्ध बार एसोसिएशन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सोशल मीडिया पर झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। जो की पूरी तरह निराधार है और यह अफवाहें सामाजिक तत्वों द्वारा सीनियर एडवोकेट गौरव भाटिया के मान सम्मान को ठेस पहुंचने के नियत से फैलाई जा रही है, जिसकी वह निंदा करते हैं।
दरअसल ये यह विवाद 20 तारीख को उसे समय हुआ जब सुप्रीम कोर्ट के वकील और भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया किसी मामले की पैरवी करने सूरजपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पहुंचे थे। गौरव भाटिया जिला जज के पास बैठे हुए थे। इस बीच न्यायालय के वकीलों ने हड़ताल के बीच किसी भी न्यायिक कार्य का विरोध किया। इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। यहां तक की वकीलों ने धक्का—मुक्की की। वकीलों ने उनसे ‘बैंड’ उतारने के लिए कहा था। उन्होंने बैंड उतराने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा स्थित कचहरी के अनेक वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव भाटिया से निवेदन करते रहे कि वह हड़ताल के कारण अपना ‘बैंड’ उतार दें। इस बीच किसी ने गौरव भाटिया का ‘बैंड’ खींच कर उतार लिया और बैंड को फाड़कर फेंक दिय।