गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों से निपटने की तैयारी करे संबंधित विभाग
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
नोएडा : आज सोमवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में कहा की जनपद में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत सामुदायिक खाद्य गड्ढा, सामुदायिक नाडेप, कचरा वाहन, स्वच्छता किट, एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र, सामुदायिक सोक पिट, तालाबों का सौंदर्यीकरण, हेडपंप सोक पिट, हेडपंप प्लेटफार्म रेट्रोफिटिंग आदि का कार्य जल्द संपन्न होना चाहिए।
ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे
राज्य स्तर पर प्रस्तुतीकरण के दौरान जो खामियां आ रही हैं उनको दूर करते हुए ग्राम स्वच्छता कार्य योजना तैयार कर ली जाए। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। गर्मी के मौसम में पनप रही वेक्टर जनित बीमारियों से आम जनमानस को सुरक्षित रखा जा सके और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति अभियान चलाकर जागरूक करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
गीले और सूखे कूड़े को अलग रखने के दिए निर्देश
उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों के साथ समन्वय स्थापित करके ग्रामीणों को जागरूक किया जाए की कूड़े का प्रबंधन जैसे गीला और सूखा कूड़े का निस्तारण अलग, गांव की साफ सफाई व्यवस्था सुदृढ रखी जाए। इस महत्वपूर्ण बैठक का संचालन जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह के द्वारा किया गया।
बैठक में यह लोग रहे उपस्थित
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, परियोजना निदेशक गरिमा खरे, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आशीष कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।