×
ग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर देश कर रहा उन्हें याद, विधायक धीरेंद्र सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

ग्रेटर नोएडा: पूरा देश आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद कर रहा है और उनके बताए मार्ग पर चलने की कोशिश में लगा है । राजनीति से जुड़े लोगों के लिए पंडित जी एक प्रेरणा है । इस तर्ज पर आज जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम कलूपुरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के मौके पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि दीनदयाल उपाध्याय गरीबों के मसीहा थे। वह अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को बराबरी पर लाने के हमेशा पक्षधर थे।

इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्रामवासियों की कुशलक्षेम जानी तथा भ्रमण भी किया। इस मौके पर राजेश शर्मा बूथ अध्यक्ष, जयभगवान मुंशी, प्रेमवीर प्रधान, सुनील सिंह, नरेश पंडित, दुष्यंत चौधरी, रामोतार, सुंदर, गोपाल शर्मा, लक्ष्मण मास्टर जी, मदन शर्मा, संजय शर्मा, नीरज शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close