×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरब्रेकिंग न्यूज़

गौतमबुद्धनगर में बी एन सिंह की सभा में बढ़ती जा रही है भीड़, महेश शर्मा के विकल्प के तौर पर खूब पसंद कर रहे है लोग

ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्धनगर लोकसभा से बीजेपी से टिकट मांगने वाले पूर्व जिलाधिकारी बी एन सिंह की सभाओं में भीड़ बढ़ती जा रही है। अब गुर्जर समाज के युवाओं ने बी एन सिंह के समर्थन में बड़ी सभा की है।
मंगलवार को सन्तराम आर्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इमलियाका में परीक्षित नागर एवं अन्य युवाओं ने पूर्व जिलाधिकारी के समर्थन में एक बड़ी सभा की। सभा में युवाओं ने कहा कि अगर बिना जाति और धर्म के जनप्रतिनिधि लोकसभा में कोई काम कर सकता है तो वह बी एन सिंह है। क्योंकि जिलाधिकारी रहते उन्होंने काफी काम किया है।

फूल मालाओं से बी एन सिंह का हुआ भव्य स्वागत

सभी समाज के लोगों ने कहा कि बी एन सिंह पर विश्वास है । यह विश्वास तभी पैदा होता है जब व्यक्ति का समाज के प्रति कृत्य , जनहित की समस्याओं का पारदर्शी तरीक़े से समाधान की सतत प्रक्रिया अपनाना, सभी को साथ लेकर
चलने की भावना होती है। लोगों ने पूर्व जिलाधिकारी का भव्य स्वागत किया और कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी से अगर प्रत्याशी होंगे तो लोग उनको वोट करेंगे।

Vishnu Pratap

मेरा नाम विष्णु प्रताप है। मेरा जन्म 18 मई 2001 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक जुनून है। वर्तमान में मैं Federal Bharat News में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हूं। मुझे अंतरराष्ट्रीय संबंध, इतिहास, राजनीति, युद्ध से जुड़ी खबरें, बिज़नेस और NGO से संबंधित विषयों में गहरी रुचि है। खाली समय में मुझे पढ़ना और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Tags

Vishnu Pratap

मेरा नाम विष्णु प्रताप है। मेरा जन्म 18 मई 2001 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक जुनून है। वर्तमान में मैं Federal Bharat News में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हूं। मुझे अंतरराष्ट्रीय संबंध, इतिहास, राजनीति, युद्ध से जुड़ी खबरें, बिज़नेस और NGO से संबंधित विषयों में गहरी रुचि है। खाली समय में मुझे पढ़ना और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button
Close