×
ग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सेक्टर बीटा-2 में 13 वर्ष पहले बनी टंकी चालू करने की मांग ने जोर पकड़ा, प्राधिकरण अफसर ने किया निरीक्षण

ग्रेटर नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : सेक्टर बीटा 2 के एफ ब्लाक में लगभग 13 वर्ष पहले बनी पानी की टंकी चालू नहीं होने से पानी का संकट उत्पन्न हो रहा है। बुधवार को प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर एपी वर्मा ने टंकी का निरीक्षण किया और देखा की यह चलने लायक है भी या नहीं।

13 वर्स पहले बनी थी टंकी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर बीटा 2 एफ ब्लॉक में लगभग 12-13 साल पहले इस पानी की टंकी का निर्माण कराया था, लेकिन आज तक टंकी से पानी की सप्लाई नहीं की जा सकी। इस बीच ग्रेटर नोएडा शहर की आबादी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी के प्रेशर व समय से पानी नहीं आने की समस्याएं आए दिन आ रही हैं। लोगों की मांग है कि प्राधिकरण के अधिकारियों को टंकी को चालू कर देना चाहिए, ताकि बीटा वन व बीटा 2 के निवासियों को समय से पानी मिल सके।

लैब टेस्टिंग भी कराई जाए
स्थानीय नागरिक हरेंद्र भाटी ने बताया कि पानी की टंकी को चालू करने से पहले टंकी की लैब टेस्टिंग की जाए ताकि कोई हादसा ना हो। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा 2 में बनी टंकी का सीनियर मैनेजर AP वर्मा जी ने किया निरीक्षण
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा सेक्टर बीटा 2 एफ ब्लॉक में लगभग 12-13 साल पहले पानी की टंकी बनाई थी जिसको आज तक चालू नहीं किया गया आखिर क्या कारण रहा? ग्रेटर नोएडा शहर की आबादी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसके कारण अब पानी के प्रेशर व समय से पानी की समस्याएं आए दिन आ रही है प्राधिकरण के अधिकारियों को अब इस बीटा 2 की टंकी को चालू कर देना चाहिए ताकि बीटा वन व बीटा 2 के निवासियों को समय से पानी मिल सके।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से हम लगातार इस पानी की टंकी को चालू करने के लिए अवगत कराते चले आ रहे हैं।
हरेंद्र भाटी ने बताया कि पानी की टंकी को चालू करने से पहले टंकी की लैब टेस्टिंग की जाए ताकि भविष्य में कोई हादसा ना हो आस पास के सेक्टर वासियो से बात करे उनको कोई दिक्कत तो नहीं। साथ ही टंकी कैंपस में मेंटेनेंस का कार्य किया जाए।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close