×
उत्तर प्रदेशगाज़ियाबादगौतम बुद्ध नगरदिल्ली

दिल्ली में शराब पर मिली छूट को उप्र की सीमावर्ती दुकानों पर जाएगा खत्म

गौतमबुद्ध नगर, नोएडा के शराब व्यवसायियों ने उप्र की सीमा पर छूट शून्य करने का भरोसा दिलाया

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर एवं गाजियाबाद में दिल्ली से शराब की तस्करी की संभावना के मद्देनजर आबकारी विभाग का अभियान जारी है। मेरठ जोन के संयुक्त आबकारी आयुक्त की अध्यक्षता में आबकारी विभाग के अधिकारियों और सीमावर्ती दिल्ली राज्य की शराब दुकानों के अनुज्ञापियों एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। दिल्ली राज्य में शराब के दामों पर भारी छूट के दृष्टिगत जिला गाजियाबाद एवं गौतमबुद्धनगर में दिल्ली से शराब की तस्करी की संभावना बढ़ गई है। इसे लेकर संयुक्त आबकारी आयुक्त के नेतृत्व में जिला गाजियाबाद एवं गौतमबुद्धनगर के जिला आबकारी अधिकारी लगातार कार्यवाही कर रहे हैं।

इसी क्रम में सोमवार को जिला आबकारी कार्यालय गाजियाबाद में संयुक्त आबकारी आयुक्त, मेरठ जोन की अध्यक्षता में जनपद गाजियाबाद एवं गौतमबुद्धनगर के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित दिल्ली राज्य की शराब की दुकानों के अनुज्ञापियों एवं इनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में जिला आबकारी अधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह, जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्धनगर राकेश बहादुर सिंह, सैनिक फूट्स प्रा0 लि0 दिल्ली के प्रतिनिधि शिव कुमार, ट्राइडेट कैम्फर प्रा0 लि0 दिल्ली के प्रतिनिधि वेंकेटाचलपति, एलकोमार्ट लिक्विर शॉप लि0 दिल्ली के प्रतिनिधि राजेश यादव, भगवती ट्रांसफारमर दिल्ली के प्रतिनिधि श्रेष्ठ कालरा आदि उपस्थित रहे।

बैठक में संयुक्त आबकारी आयुक्त, मेरठ जोन द्वारा दिल्ली राज्य के अनुज्ञापियों/प्रतिनिधियों को निर्देश दिए गए कि दिल्ली राज्य में शराब की दुकानों पर छूट के दृष्टिगत विक्रेताओं को निर्देशित किया जाए कि खरीदारों को अधिक मात्रा में शराब की बिक्री न की जाए। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली राज्य की शराब उत्तर प्रदेश के किसी अन्य जनपद में पकड़ी जाती है तो शराब जिस दुकान से खरीदी गई है, उस दुकान के विक्रेता एवं अनुज्ञापी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जाएगा। अभी विगत दिनों में सैनिक फ्रूट्स प्रा0 लि0 दिल्ली एवं  ट्राइडेंट कैम्फर प्रा0 लि0 दिल्ली ग्रुप के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। दिल्ली राज्य की सीमावर्ती दुकानों के अनुज्ञापियों/प्रतिनिधियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि शराब के मूल्य पर जो भारी छूट (रिबेट) दिया जा रहा है, उसे शीघ्र ही बन्द किया जाए।

संयुक्त आबकारी आयुक्त द्वारा जनपद गाजियाबाद एवं गौतमबुद्धनगर के जिला आबकारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दिल्ली बॉर्डर पर प्रतिदिन टीमें बनाकर सघन चेकिंग अभियान जारी रखते हुए प्रभावी प्रर्वतन कार्यवाही करें तथा दिल्ली शराब की मदिरा लेकर आने वाले के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाए।

उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा बैठक में सहमति व्यक्त की गयी कि उनके द्वारा विचार विमर्श करके उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा पर स्थित दिल्ली की दुकानों पर शराब की छूट शून्य की जाएगी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close