उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़

शराब की दुक़ान पर जिला प्रशासन सीसीटीवी कैमरे से करेगा निगरानी, 21 साल से कम आयु के लड़कों को शराब देने पर होगी जेल

उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने किया जनपद गौतम बुद्ध नगर का भ्रमण, समीक्षा बैठक में दिए अधिकारियों को बाल श्रम रोकने के निर्देश

ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बुधवार को जनपद गौतम बुद्ध नगर का दौरा किया और समीक्षा बैठक में अधिकारियों को बाल श्रम रोकने के निर्देश दिए। बैठक में अध्यक्ष ने साफ़ कर दिया कि शराब की दुक़ान पर जिला प्रशासन सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करेगा, अगर 21 साल से कम आयु के लड़कों को विक्रेता शराब देता है तो दुकानदार को जेल भेजने की कार्रवाई होगी |

बाल श्रम, बाल-विवाह तथा भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने जनपद गौतम बुद्ध नगर का सघन भ्रमण किया।उन्होंने संबंधित विभाग अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा निराश्रित बालक बालिकाओं के कल्याण के उद्देश्य से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उनका व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए प्रत्येक पात्र बालक-बालिकाओं तक उनको पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बाल श्रम, बाल विवाह एवं भिक्षावृत्ति को लेकर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बहुत गंभीर है, इसलिए अधिकारी आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए अभियान चलाकर जनपद की औद्योगिक इकाइयों एवं रेड लाइटों पर औचक निरीक्षण करते हुए बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति करवाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, ताकि अन्य लोगों को भी एक संदेश जा सके।
जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए प्रत्येक पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा जनपद में चलाए जा रही सभी शराब की दुकानों के संचालकों को निर्देश प्रदान किए जाएं की 21 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को शराब का विक्रय ना किया जाए और समस्त दुकानों पर सीसीटीवी अवश्य लगाए जाने सुनिश्चित कराए जाएं। उन्होंने चाइल्ड लाइन के पदाधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि उनके द्वारा पुलिस एवं प्रशासन से आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए अभियान चलाकर बाल श्रम, बाल विवाह एवं भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए एवं वर्तमान तक चाइल्ड लाइन के द्वारा किए गए कार्यों की माननीय अध्यक्ष के द्वारा सराहना की गई।

उन्होंने तंबाकू अभियान से संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर तंबाकू के सेवन से होने वाली हानियों को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए और अधिक से अधिक लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाली हानियों के संबंध में जागरूक बनाया जाए तथा औचक निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी विद्यालय के आसपास कोई भी पान, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू आदि की दुकान का संचालन न हो। उन्होंने औषधि निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा जनपद के समस्त मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाना सुनिश्चित किए जाएं। बैठक का सफल संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी के द्वारा किया गया।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा धर्मेंद्र सिंह, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉक्टर के सी बिरमानी, जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र बहादुर सिंह सहित कई अधिकारी शामिल हुए।

 

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close