उद्योग बंधुः उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारी चलाएं विशेष अभियान चलाएं
उद्योग बंधु की बैठक की जिलाधिकारी ने की अध्यक्षता, संबंधित अधिकारियों को दिए कई निर्देश, व्यापारियों व श्रमिक संगठनों के साथ भी हुई बैठक
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों द्वारा जो समस्याएं बताई गई हैं उनका निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर करें। इसके लिए वे बकायदा अभियान चलाएं।जिलाधिकारी बुधवार को यहां कलेक्ट्रेट के सभागार में उद्योग बंधु की बैठक में शामिल लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बैठक में शामिल उद्यमी संगठनों से जुड़े लोगों की की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण के लिए अभियान चलाएं और उनका सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें।
योजनाओं का लाभ दें उद्यमियों को
उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि जिले के औद्योगिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए उद्यमियों के लिए चलाई गई योजनाओं का लाभ उन्हें दें। उन्होंने कहा कि जिले में नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए जो आवेदन पत्र निवेश मित्र पोर्टल पर प्रस्तुत किए जा रहे हैं उन्हें संबंधित अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं।
लगातार हो बिजली की सप्लाई
बैठक में मौजूद बिजली विभाग के अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर लगातार विद्युत की आपूर्ति करें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से यह भी कहा कि उद्यमियों के समक्ष बिजली से संबंधित आने वाली समस्याओं का निराकरण तत्काल करें।
औद्योगिक क्षेत्रों में हो सफाई की व्यवस्था
जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद नोएडा विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण और यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि वे औद्योगिक क्षेत्रों में साफ सफाई की व्यवस्था पर विशेष फोकस करें। उन्होंने उद्यमियों कहा कि वे अपनी समस्याओं को लेकर उद्योग बंधु बैठक का इंतजार नहीं करें बल्कि समस्याओं के संबंध में जिला प्रशासन को तत्काल सूचित करें। इससे उनकी समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जा सकेगा।
व्यापारियों व श्रमिकों के साथ बैठक
उद्योग बंधु की बैठक के बाद जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिले व्यापारियों एवं श्रमिकों के साथ बैठक की। उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए।
ये अधिकारी थे बैठक में शामिल
बैठक का संचालन उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र अनिल कुमार ने किया। बैठक में डीसीपी राम बदन सिंह, संबंधित अधिकारियों के अलावा उद्यमों के प्रतिनिधि, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि आदि शामिल थे।