परिजन हुए खुशः घर से गायब हुई बच्ची को पुलिस ने खोजा, परिजनों के हवाले किया
परिजनों व पुलिस की तीन दिनों की अथक परिश्रम के बाद बृहस्पतिवार को नया गांव तिराहे से किया बरामद, बच्ची पाकर परिजन हुए खुश, जताया आभार
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना फेस-2 नोएडा की पुलिस ने घर के पास खेलती बच्ची गायब बच्ची को अंततः सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया। खोयी हुई बच्ची को पाकप परिजन काफी खुश हुए। उन्होंने बच्ची को सकुशल ढूंढ़ निकालने के लिए पुलिस का आभार जताया है।
कैसे गायब हो गई बच्ची
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 29 मार्च एक महिला ने थाना फेस-2 पर आकर लिखित सूचना दी कि उनकी दस साल की 28 मार्च को अपने घर पर खेल रही थी। खेलते ही खेलते बच्ची अचानक कहीं चली गई फिर वह वापस नहीं आई है। बच्ची को उन्होंने आसपास और हर संभव स्थान पर तलाशा लेकिन बच्ची नहीं मिली और न ही घर वापस आई है।
गंभीरता से मामले को लिया पुलिस ने
बच्ची को गायब हुए एक दिन बीत चुका था। बच्ची के घर से गायब होने की मां द्वारा सूचना दिए जाने को पुलिस ने गंभीरता से लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बच्ची की बरामदगी और उसका पता लगाने के लिए थाना क्षेत्र में जगह-जगह उसके फोटो व पम्पलैट दिखाकर तलाश शुरू कर दी गई। अथक प्रयास के बाद आज बृहस्पतिवार को बच्ची को नयागांव तिराहा से पुलिस ने सकुशल तलाश कर लिया। उस सीडब्लूसी के समक्ष पेश किया गया। बच्ची के परिजनों ने अपनी गुमशुदा बच्ची को सकुशल पाकर गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा जाहिर की है।