विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला जालसाज पुलिस के हत्थे चढ़ा, सिंगल आपरेट करता था अपना ठगी का कारोबार
नोएडा (federal bharat news) : नोएडा भूमाफिया, ड्रग तस्करों और जालसाजों के लिए सेफ जोन बन गया है। ट्रैवल एजेसिंयों, एमएनसी और साइबर ठगी के किस्से सामने आते रहते हैं। अब नया और ताजा मामला ट्रैवल एजेंसी की आड़ में लोगों को विदेश में नौकरी व पढ़ाई के लिए भेजे जाने के नाम पर ठगी का सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में सेक्टर 34 के के व्यक्ति पूरन को गिरफ्तार किया है। उसने 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी अब तक लोगों के साथ की है।
50 लाख से अधिक की कर चुका ठगी
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-34 का रहने वाले पूरन नामक व्यक्ति ने सेक्टर-57 में अपना ऑफिस खोल रखा था, जहां से वह ठगी के धंधे को संचालित कर रहा था। वह विदेश भेजने के नाम पर 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है। वह विदेश भेजने और ठगी करने के इस धंधे को अकेले ही संचालित कर रहा था। वह आफिस में कर्मचारियों को रखता और एक या दो माह में ही हटा देता।
कम बोलता था आरोपी
डीसीपी नोएडा जोन रामबदन सिंह ने इस प्रेस कांफ्रेंस करके मामले का खुलासा किया। इस मौके पर एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा और एसीपी शैव्या गोयल भी थीं। डीसीपी ने बताया कि आरोपी स्वभाव से बेहद शांत रहता था। वह लोगों से कम और काम की ही बात करता था। अपराध खुलने के डर से वह सिर्फ टारगेट पर रहने वाले लोगों से ही बातचीत करता था। पुलिस के समक्ष भी वह अधिक नहीं बोला और अपने फ्राड से इंकार करता रहा, लेकिन जब ईमेल के साक्ष्य सामने रखे तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।