शातिर ठगों के कारनामे : बड़ी कंपनियां बनाकर अमेरिकियों से ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा
नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) नोएडा मानों फर्जी काल सेंटरों का हब बन गया है। सेक्टर 58 थाने की पुलिस ने ऐसे ही फर्जी काल सेंटर का खुलासा किया है, जो अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी करने के उस्ताद थे। इस मामले में पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सेक्टर 59 में चल रहा था काल सेंटर
डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस ने सूचना के आधार पर सेक्टर 59 में चल रहे एक कॉल सेंटर को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से 27 लैपटॉप 16 मोबाइल समेत इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए हैं।
मुंबई का है मास्टर माइंड
पुलिस की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले मास्टरमाइंड मुंबई निवासी निखिल राणा समेत 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें महिलाएं भी हैं। यह जालसाज अमेरिकी नागरिकों को टारगेट कर उनके कंप्यूटर लैपटॉप पर पॉपअप मैसेज भेजते थे और सिस्टम को हैक कर देते थे। इसके बाद तकनीकी सहायता के नाम पर माइक्रोसॉफ्ट या अन्य बड़ी कंपनियों के नाम पर वसूली करते थे।
क्रिप्टो करेंसी में लेते थे रकम
अमेरिकी नागरिकों से जालसाज क्रिप्टो करेंसी में रकम लेते थे और बाद में उसे कैश करते थे। पुलिस पूछताछ में मास्टरमाइंड ने बताया कि वह एक महीने से नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था और इसके पहले वह मुंबई में इसी तरह का काम कर रहा था।