×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा के सेक्टर 12 के साईं कृपा बालिका गृह से किशोरी लापता, चचेरे भाई के साथ आई थी दिल्ली, नोएडा में मिली थी

नोएडा (Federal Bharat news): सेक्टर 12 स्थित साईं कृपा बालिका गृह से 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी लापता होने से हड़कंप मच गया। कुछ दिन पहले ही वह अपने चाचा के लड़के साथ दिल्ली आई थी, लेकिन फिर नोएडा पहुंच गई। जहां से उसे बालिका गृह भेजा गया था।
चचेरे भाई के साथ आई थी दिल्ली घूमने
जानकारी के अनुसार, किशोरी मूल रूप से बिहार की रहने वाली है और उसके माता-पिता पंजाब में रह रहे हैं। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले वह अपने चाचा के लड़के साथ दिल्ली घूमने आई थी। पता नहीं कैसे वह दिल्ली से नोएडा पहुंच गई। लावारिस स्थिति में मिलने पर किशोर को बाल कल्याण समिति ने सेक्टर 12 स्थित साईं कृपा बालिका गृह भेज दिया, जहां से बुधवार को वह अचानक लापता हो गई।
पुलिस जांच में जुटी
बालिका गृह द्वारा किशोरी के लापता होने की सूचना सेक्टर 24 थाने में दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस में भी हड़कंप मच गया। बालिका गृह की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किशोरी कैसे निकलकर लापता हो गई। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि किशोरी के लापता होने की सूचना के बाद तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। मामले की जांच भी की जा रही है।
पहले भी हो चुकी है घटना
उल्लेखनीय है कि करीब एक सप्ताह पहले सेक्टर 62 स्थित बालिका गृह से एक किशोरी गायब हो गई थी। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे बरामद कर लिया, जिस युवक के साथ वह गई पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। वह युवक उसका दोस्त था।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close