×
Uncategorized

बच्ची बोली, पापा अंकल ने बैडटच किया : सेक्टर 24 के निजी स्कूल में छह साल की मासूम से श्रमिक ने की छेड़छाड़, मामला दर्ज

नोएडा(फेडरल भारत नेटवर्क) : सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में केजी की छह साल की छात्रा से छेड़छाड़ का शर्मनाक मामला सामने आया है। इस मामले में स्कूल परिसर में काम करने वाले एक श्रमिक पर बैड टच करने का आरोप लगा है। पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी मौके से फरार हो गया था।

स्कूल के मैदान में खेलने गई थी बच्ची

छह वर्षीय छात्रा स्कूल परिसर से स्थित खेल मैदान में गई थी। उसी दौरान श्रमिक ने बैडटच किया। यह शर्मनाक करतूत सोमवार को हुई। छात्रा ने घर जाकर अपने पापा-मम्मी को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे और घटना की शिकायत की। इस पर स्कूल प्रबंधन ने झूठ बोला कि आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जब परिजनों ने सेक्टर 24 थाने पहुंचकर जानकारी कि तो पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी से इनकार किया।

स्कूल प्रबंधन ने बोला था झूठ

परिजनों की लिखित शिकायत पर बुधवार देर शाम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस ने स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल से पूरे मामले की जानकारी हासिल की है।उल्लेखनीय है कि निजी स्कूल में इन दिनों निर्माण कार्य जारी है। स्कूल परिसर में कई श्रमिक काम कर रहे हैं। सोमवार को केजी की छात्रा स्कूल गई थी। आरोप है कि स्कूल परिसर में श्रमिकों ने बच्ची को गलत तरीके से छुआ। बच्ची के माता-पिता प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं।

लिखित शिकायत पर मामला दर्ज

छात्रा वहां से भागकर क्लासरूम में चली गई। घर जानकर उसने मां को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद परिजन तुरंत स्कूल पहुंचे। स्कूल प्रबंधन को मामले की जानकारी थी।  नोएडा जोन के एडीसीपी मनीष मिश्र के मुताबिक बुधवार शाम मिली तहरीर के बाद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। स्कूल में इनदिनों निर्माण कार्य चल रहा है और मजदूर काम कर रहे हैं। लेकिन निगरानी की कोई व्यवस्था नहीं है।

 

 

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close