crimeउत्तर प्रदेशनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा में फ़र्ज़ी टेलीफोन एक्सचेंज से सरकार को लगाया करोड़ों का चूना, अम्बानी की कंपनी की शिकायत पर फ्रॉड का खुलासा

पुलिस ने एक महिला समेत दो को किया गिरफ्तार

नोएडा : नोएडा में फ़र्ज़ी टेलीफोन एक्सचेंज से सरकार को करोड़ों का चूना लगाने वाले दो लोगों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अम्बानी की कंपनी रिलायंस जिओ के कर्मचारी की शिकायत पर इस फ्रॉड का खुलासा हुआ।
पांच अगस्त को नोएडा सेक्टर 63 पुलिस को नेटवर्क रिलायंस जिओ के असिस्टेंट मैनेजर अजीत ने तहरीर दी कि सी-59 सेक्टर 63, नोएडा में रजत दुग्गल डायरेक्टर ऑफ गेट ग्रेट डिजिटल मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाई जा रही है। सूचना पर पुलिस ने कंपनी में छापा मारा और स्वीटी शर्मा पुत्र रामेश्वर शर्मा निवासी पंचशील ग्रीन एक, थाना बिसरख और पंकज साफी पुत्र अकलू साफी निवासी समस्तीपुर बिहार को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 8 कीबोर्ड, 14 माउस, 5 हैड फोन, 05 लैपटाप चार्जर, 5 राउटर चार्जर, 6 कम्प्यूटर डेक्सटॉप लीड, 02 कन्कैटिव वायर, 7 एलसीडी मानीटर, 06 राउटर इन्टरनेट, 03 इन्टरनेट कनेक्षन बाक्स, 03 सीपीयू, 01 सर्वर सीपीयू, 05 सर्वर, 08 लेपटॉप विभिन्न मार्का, 01 मोहर व 03 मोबाइल फोन बरामद किये गए।

ऐसे करते थे फर्जीवाड़ा

दोनों ने पुलिस को बताया कि फर्जी एक्सचेंज खोलकर विदेशों से आने वाली काल को राउटर के द्वारा लोकल काल में बदलकर जियो कम्पनी के नेटवर्क के द्वारा लोगों से वार्ता करायी जाती है। जिससे सरकार को भारी राजस्व की हानि हो रही थी। पुलिस ने बताया कि दोनों कई साल से इस काम को कर रहे थे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close