×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

नहीं उतरी नशे की खुमारीः कार ने स्कूटी को टक्कर मारी, युवक की मौत

मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों और कर्मचारियों ने फैक्टरी के सामने धरना देकर किया प्रदर्शन

नोएडा। होली के बाद भी अभी तक नशे की खुमारी नहीं उतरी है। नशे में धुत्त एक कार सवार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने हादसे के लिए जिम्मेदार कार चालक क गिरफ्तार कर लिया है। प्रत्ययदर्शियों ने बताया कि युवक कार काफी तेजी से चला रहा था। उसकी कार लहरा भी रही थी। ऐसा चालक के नशे में होने के कारण हो रहा था।

परिजनों ने मांगा मुआवजा

हादसे में मरने वाले युवक की पहचान दीपक यादव के रूप में हुई है। वह डिलेवरी ब्वाय बताया गया है और घर की इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था।

दीपक की मौत के बाद सेक्टर 104 स्थित बिग बॉसकिट कपनी के आगे धरना-देकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। वह दीपक की मौत के बदले मुआवजे की मांग कर रहे थे।

छुट्टी के दिन काम पर बुलाया था

परिजनों का कहना था कि छुट्टी के दिन भी कंपनी के स्टोर कीपर ने डिलेवरी ब्वाय दिनेश को काम पर बुला लिया था। इसी के कारण यह हादसा हुआ। यदि दीपक को काम पर नहीं बुलाया जाता तो वह आज हम लोगों के बीच जिंदा होता। परिजनों के विरोध में कंपनी के करीब चार दर्जन कर्मचारी भी शामिल थे।

पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर

दीपक की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों और कंपनी के कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी थाना सेक्टर 39 के सेक्टर 104 स्थित कंपनी कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close