×
ग्रेटर नोएडा

लाठीचार्ज और आबादी की जमीन पर बुलडोजर चलाने का मामला गरमाया, किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण घेरा

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के इटेडा गांव में पुश्तैनी आबादी में प्राधिकरण द्वारा की गई तोड़फोड़ व किसान एमपी यादव व उसके परिवार पर प्राधिकरण के सुरक्षा कर्मियों द्वारा मारपीट करने के विरोध में किसान लामबंद हो गए है। गुरुवार को किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर हल्ला बोल दिया और प्रदर्शन कर अधिकारी को ज्ञापन दिया।

अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में किसान पहुंचे प्राधिकरण

आज अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुध नगर के कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के किसानों ने एकजुट होकर ग्रैनो प्राधिकरण कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। किसान सभा के नेतृत्व के साथ प्रशासनिक व प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों ने वार्ता की, जिसमें प्राधिकरण के अधिकारियों ने कल इटेडा गांव में हुई घटना पर खेद व्यक्त किया और किसानों को आश्वस्त किया कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति फिर नहीं होगी और किसान सभा के साथ बनी सहमतियों को यथाशीघ्र लागू किया जाएगा। किसान सभा के प्रतिनिधि मंडल की प्राधिकरण की चौथी मंजिल पर स्थित बोर्ड रूम में एसीईओ सहित उच्च अधिकारियों के साथ बातचीत हुई। किसान सभा ने एसीईओ आशुतोष द्विवेदी को इस संबंध में अपना ज्ञापन सौपा।

कल बिसरख थाने का किया था घेराव
इसी मामले में कल किसान सभा ने बिसरख थाने का घेराव कर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। जिसमें एडीसीपी हेमंत कठेरिया ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए किसान सभा की जिला कमेटी के सदस्य एमपी यादव का मेडिकल कराते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया था। उसी सिलसिले में आज का प्रदर्शन किया गया था। किसान सभा के जिला महासचिव जगबीर नंबरदार ने कहा किसान सभा किसानों ने की आबादियों 10% प्लाट, रोजगार भूमिहीन के लिए दुकानों एवं अन्य सभी मुद्दों पर गंभीर है। कोई भी अन्याय शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसान सभा हर मसले का हल करके ही दम लेगी।

प्रदर्शन में ये किसान रहे शामिल

प्रदर्शन का नेतृत्व जगबीर नंबरदार, अजीपाल भाटी, सतीश यादव, वीर सिंह नेताजी, यतेंद्र मैनेजर, प्रशांत भाटी, संदीप भाटी, सुले यादव, सुरेश यादव, एमपी यादव, पप्पू ठेकेदार, अजब सिंह नेताजी, निशांत रावल, अमित नागर, सुशील कुमार, नरेश नागर, दुष्यंत सेन, अभय भाटी, मनोज प्रधान, महेश प्रजापति, सुंदर सिंह, बाबा संतराम, गवरी मुखिया, तिलक देवी, जोगेंद्री देवी, नीरू लोहिया, रीना भाटी आदि ने किया।

admin_federal

Related Articles

Back to top button
Close