आपके बैंक के लॉकर में रखे जेवर भी हो सकते है गायब, नोएडा के एक बैंक में महिला को लॉकर मिला खाली, अब मैनेजर जायेगा जेल
नोएडा : अगर आप भी अपने जेवर बैंक के लॉकर में रखकर भूल गए हों तो थोड़ा सचेत हो जाइए। क्योंकि आपके जेवर बैंक में भी सुरक्षित नहीं है। जी हाँ नोएडा जैसी सिटी में एक बैंक के लॉकर से महिला के जेवर गायब हो गए। पुलिस ने मौजूदा बैंक मैनेजर, पूर्व मैनेजर और रिकार्ड कीपर के विरुद्ध अमानत में खयानत धारा 406 के तहत मुकदमा दर्ज़ कर लिया है।
लोटस स्पेशिया बोलेवार्ड सेक्टर 100 में रहने वाली एक महिला ने करीब एक साल पहले सेक्टर 18 के स्टेट बैंक में लॉकर लिया था। महिला का आरोप है कि चार मार्च को वह बैंक जेवर लेने गयी। बैंक मैनेजर और स्टोर कीपर की मौजूदगी में वह जब लॉकर खोली तो जेवर गायब था। महिला ने पिछले एक साल में केवल दो बार ही लॉकर खोला था। स्टेट बैंक एक सरकारी बैंक है। सरकारी बैंक से जेवर गायब होने के बाद हर ग्राहक के कान खड़े हो गए है। लोगों का कहना है कि बैंक के लॉकर से जेवर गायब होने में कर्मचारियों की मिलीभगत है।
पुलिस ने दर्ज़ किया मुकदमा
महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने बैंक के मैनेजर सुशील कुमार, रिकॉर्ड कीपर पंकज कुमार और पूर्व मैनेजर सुनीता अस्थाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर लिया है।