द केरल स्टोरीः मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल समेत विभिन्न लोगों के साथ देखी ‘द केरल स्टोरी’
लोकभवन के ऑडिटोरियम में की गई थी फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग, सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों से जुड़ीं महिलाएं, युवा भी थे शामिल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों सहित विभिन्न लोगों के साथ बहुप्रतीक्षित व प्रशंसित फ़िल्म ‘द केरल स्टोरी’ देखी। फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग यहां लोकभवन के ऑडिटोरियम में की गई थी।
पूरे समय मौजूद रहे मुख्यमंत्री
फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे समय मौजूद रहे। उन्होंने फिल्म के समापन होने तक फिल्म को देखा। उनके साथ उनका पूरा मंत्रिमंडल और अन्य लोग भी पूरे मनोयोग से पूरी फिल्म को देखते रहे।
विद्यार्थी भी शामिल रहे फिल्म को देखने में
लोकभवन में द केरल स्टोरी की फिल्म को देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंत्रियों के साथ ही बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों से जुड़ी महिलाओं, विभिन्न स्कूलों की छात्र-छात्राएं और विभिन्न समाचार पत्रों और इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े लोग सहित अन्य लोगों ने फिल्म देखी।
योगी ने ट्वीटकर शुभकामनाएं दी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म को देखने के बाद ट्वीट कर फिल्म के कलाकारों, निर्माता, निर्देशकों सहित इससे जुड़े सभी लोगों का अभिनंदन किया और उन्हें इस तरह की फिल्म तैयार करने के लिए शुभकामनाएं दी।