×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

भूकंप के तेज झटकों से कांपी पांच देशों की ज़मीन, भारत-पाकिस्तान में भी महसूस हुआ असर ! 

नोएडा : शनिवार (12 अप्रैल) को एक बार फिर प्राकृतिक कहर ने पांच देशों को हिला दिया। तेज भूकंप के झटकों ने एशिया के कई हिस्सों को झकझोर कर रख दिया। भारत और पाकिस्तान के अलावा, अफगानिस्तान, ताजिकिस्तान और चीन के कुछ हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए।

उत्तर भारत के कई शहरों में दोपहर के वक्त धरती हिलती महसूस हुई, जिससे लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। हालांकि, कहीं से किसी बड़े नुकसान की खबर अब तक सामने नहीं आई है।

भूकंप का केंद्र अभी आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि इसका एपिक सेंटर अफगानिस्तान या उसके आस-पास का इलाका रहा होगा, जहाँ से झटके कई देशों तक फैल गए।

भूकंप के झटके कुछ सेकेंड के लिए थे, लेकिन उनकी तीव्रता इतनी थी कि कई इलाकों में दहशत का माहौल बन गया।

टोंगा में सबसे तेज़ झटका दर्ज

शनिवार को ताजिकिस्तान, टोंगा और पपुआ न्यू गिनी में भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया। भूकंप की तीव्रता और गहराई अलग-अलग रही, लेकिन सभी जगह धरती हिलने से लोग घबराए नजर आए।

ताजिकिस्तान में रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। यह भूकंप जमीन से करीब 110 किलोमीटर गहराई में आया, जिससे झटके हल्के थे लेकिन महसूस जरूर हुए।

टोंगा में स्थिति थोड़ी ज्यादा गंभीर रही, जहां भूकंप की तीव्रता 6.5 के आसपास मापी गई। झटके तेज़ थे, लेकिन फिलहाल किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं मिली है।

वहीं, पपुआ न्यू गिनी में भी रिक्टर स्केल पर 5.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। वहां भी लोग झटकों से घबरा कर घरों से बाहर निकल आए।

इन प्राकृतिक हलचलों के बाद सभी क्षेत्रों में सतर्कता बरती जा रही है, और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

 

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close