crimeउत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़
पारस टियरा सोसाइटी में लड़की से छेड़छाड़ और मारपीट करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, वकालत का छात्र है आरोपी
नोएडा: युवती से मारपीट, गाली गलौच एवं छेड़छाड़ करने वाले आरोपी तनवीर अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है । घटना में शामिल 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था । पूरा मामला पारस टियरा सोसाइटी का है ।
क्या था पूरा मामला
वादिया और मुख्य आरोपी एक ही कॉलेज में एलएलबी पहले साल के छात्र हैं। बीती 29 तारीख को वादिया के घर एक कार्यक्रम में आरोपी पंहुचा था, जहां इनकी किसी बात पर बहस हो गयी ।जिसको लेकर अगले दिन आरोपी तनवीर अपने दोस्तों के साथ सोसाइटी में वादिया के घर पर पंहुचा जहां उसने घटना को अंजाम दिया।