टाइल्स के पैसे नहीं मिलने पर मर्सिडीज़ में आग लगाने वाला धरा गया, जानिये पूरा मामला ?
पीड़ित कार मालिक ने पैसे बकाया होने से किया इंकार, बाइक नंबर से पकड़ में आया आरोपी
नोएडा : नोएडा के सदरपुर गांव में टाइल्स के पैसे नहीं मिलने पर एक युवक ने मर्सिडीज़ में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को खोज निकाला है। पुलिस ने आरोपी मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का कहना है कि पैसे नहीं देने पर उसने यह कदम उठाया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नोएडा के डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि यह घटना सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव की है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का अपनी बाइक खड़ी करके पेट्रोल कार पर डालकर आग लगाते हुई दिख रहा है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक जो कार वीडियो में जलती दिखाई दे रही है वह मर्सिडीज़ है और उसके मालिक का नाम आयुष चौहान है। जिस युवक ने कार में आग लगाई है उसका नाम
रणवीर है जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। फिलहाल वह बिसरख के रोजा जलालपुर गांव में रह रहा है। पुलिस के मुताबिक रणवीर का आरोप है कि उसने आयुष के घर पर टाइल्स लगाने का कार्य किया था। आयुष पर करीब ढाई लाख की रकम बकाया थी, कई बार आयुष से उसने पैसे मांगे लेकिन उसने पैसे नहीं दिए, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने कार को जला दिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।