प्राधिकरण के खाते में सेंध लगाने वाले मास्टरमाइंड और उसके साथी को गिरफ्तार किया, 25 हजार का इनाम था
नोएडा (फेडरल भारत नेटवर्क) : नोएडा विकास प्राधिकरण के 200 करोड़ के एफडी (FD) फ्राड मामले में नोएडा क्राइम ब्रांच और सेक्टर 58 थाने की संयुक्त कारवाई करते हुए फ्राड के मास्टरमाइंड मन्नू भोला समेत दो को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। भोला पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
फर्जी खाता खोलकर प्राधिकरण को चूना लगाया
डीसीपी क्राइम नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पकड़े गए मास्टरमाइंड मन्नू भोला ने नोएडा प्राधिकरण की एफडी बनाकर बैंक आफ इंडिया में फर्जी खाता खोलकर 3.9 करोड़ रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए थे। इस संबंध में 04 जुलाई 2023 को सेक्टर 58 थाने में प्राधिकरण की ओर से एएफआर दर्ज कराई गई थी। भोला ने फर्जी दस्तावेज़ और नोएडा विकास प्राधिकरण की एफडी बनाकर बैंक ऑफ इंडिया में फर्जी खाता खोला और 3.9 करोड़ रुपए किए थे ट्रांसफर
खाते में ट्रांसफर कराए थे 3.9 करोड़
डीसीपी क्राइम नोएडा शक्ति मोहन अवस्था ने बताया कि दिल्ली के कबीर पैलेस होटल से मन्नू भोला और उसके साथी को पकड़ा। उनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज, आधार कार्ड, पेन कार्ड, मोहर आदि बरामद हुए हैं। भोला पर आरोप है कि सेक्टर-62 स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में प्राधिकरण ने FD के तौर पर 200 करोड़ रुपये जमा किए थे। फर्जी दस्तवेजों के आधार पर जालसाजों ने 3.9 करोड़ रुपये दूसरे अकाउंट में करवा लिए थे।
मर्चेंट नेवी में रहा है मास्टरमाइंड
मुख्य आरोपी मनु भोला मर्चेंट नेवी में नौकरी कर चुका है। वह पिछले एक साल से फरार था। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इस मामले में फर्जी दस्तावेज बीओआइ तक पहुंचाने वाले व्यक्ति अब्दुल खादर को पिछले साल ही गिरफ्तार किया था। उसने ही प्राधिकरण के खाते के लिए अधिकृत खाता संचालक होने का दावा किया था। भोला के अलावा इस मामले में अब्दुल खातर के अलावा राजेश पांडे, सुधीर, मुरारी, राजेश की गिरफ्तारी हो चुकी है।