कासना पुलिस की सक्रियता से लापता बच्चा मिला, परिजन बोले, थैंक्यू कमिश्नर मैडम
कासना पुलिस ने अथक प्रयास करके ढूंढ निकाला 11 वर्षीय गुमशुदा बच्चा। पुलिस ने बच्चे को तलाश कर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने जताया पुलिस का आभार।
ग्रेटर नोएडा: थाना कासना पुलिस ने 11 वर्षीय लापता बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों ने कासना पुलिस और कमिश्नर का आभार जताते हुए ख़ुशी व्यक्त की कासना पुलिस को सिरसा गांव से 11 वर्ष के किशोर के लापता होने की जानकारी मिली। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने कार्यवाही करते हुये बच्चे को सकुशल ढूंढने के लिए टीम गठित की। पुलिस द्वारा आस-पास काफी जानकारी और विभिन्न माध्यमों की सहायता से बच्चे की तलाश की गई, माइक के माध्यम से सूचना प्रसारित की गयी व आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया गया। कयी प्रयासों के बाद पुलिस ने बच्चे को सकुशल खोज लिया । जानकारी करने पर पता चला कि बच्चा ग्राम घंघोला में बारात में परिजनों को बिना बताये घर से चला गया था और वहीं पर सो गया था। बच्चे को सकुशल उसके भाई को सौंप दिया गया है। बच्चे के परिजनों ने गौतमबुद्धनगर पुलिस और कमिश्नर का आभार व्यक्त किया।