विधायक ने चीरसी गांव को स्मार्ट विलेज बनाने की घोषणा की, दो करोड़ 38 लाख से होगा विकास
ग्रेटर नोएडा : जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम चीरसी में दो करोड़ 38 लाख रुपए की धनराशि से होने वाले विकास कार्यों का शुभारम्भ किया। शहर की तर्ज़ पर गांव में आधारभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी, जिसमें सड़क, सामुदायिक केंद्र, बारातघर जलापूर्ति, सीवर, ड्रेनेज, खेल के मैदान की मरम्मत एंव बारात घर आदि की मरम्मत के कार्य कराये जाएंगे।
विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि “जेवर विधानसभा के ग्रामों में सेक्टरों की तर्ज पर विकास कार्य कराए जाएंगे। नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है।
इससे पूर्व विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा स्थित हरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में पहुंचकर मैनेजिंग डायरेक्टर हेम सिंह बंसल जी के साथ एक्सीलेंस फ़ॉर मल्टी डिसप्लनेरी रिसर्च सेंटर का लोकार्पण कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा ग्रेटर नोएडा में ही स्थित आईआईएमटी कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर मयंक अग्रवाल के साथ लगभग 125 बच्चों को स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण किए।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किए जा रहे स्मार्टफ़ोन व टेबलेट से आप अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाएं तथा प्रदेश और देश में अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करें। डिजिटल तकनीकी से छात्र-छात्राओं के जीवन को नई दिशा मिलेगी तथा आगे बढ़ने के नए प्राप्त होंगे। नई टेक्नोलॉजी, नए माध्यम खोजती है, वो नए अध्याय लिखती है तथा नए मार्ग व नई व्यवस्था भी बनाती है।